---विज्ञापन---

देश

5वीं पास महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही सरकार की ये योजना

तेलंगाना सरकार द्वारा राज्य की अल्पसंख्यक महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए इंदिराम्मा महिला शक्ति योजना की शुरुआत की है। चलिए इस योजना के फायदे के बारे में जानते हैं?

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 12, 2025 15:10
Indiramma Mahila Shakti Yojana

Indiramma Mahila Shakti Yojana: पिछले कुछ सालों से भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण पर खास ध्यान दिया गया है। भारत की महिलाओं को मजबूत और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लगातार उचित और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। देश में एक राज्य ऐसा है जहां 5वीं कक्षा की महिलाओं को सरकार सशक्त बनाने के लिए फ्री में सिलाई मशीन दी जा रही है। हम बात कर रहे हैं तेलंगाना सरकार की इंदिराम्मा महिला शक्ति योजना की, जिसकी शुरुआत साल 2024 में हुई।

आर्थिक रूप आत्मनिर्भर बनेगी ये महिलाएं

तेलंगाना सरकार ने इंदिराम्मा महिला शक्ति योजना की शुरुआत राज्य की अल्पसंख्यक महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार सभी पात्र महिलाओं को सिलाई मशीन देती है। इस योजना के जरिए सिलाई मशीन उन महिलाओं को दी जाती है, जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों से आती हैं। इस योजना के जरिए तेलंगाना सरकार ने राज्य की सभी गरीब और अल्पसंख्यक महिलाओं को सिलाई मशीन के रूप में आर्थिक सहायता भी दी है, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

---विज्ञापन---

5वीं कक्षा पास होना जरूरी

इंदिराम्मा महिला शक्ति योजना के लिए आवेदक महिलाओं को तेलंगाना राज्य का निवासी होना चाहिए। इस योजना के लिए केवल आर्थिक रूप से अस्थिर परिवार की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। आवेदक महिलाओं की योग्यता कम से कम 5वीं कक्षा पास होनी चाहिए। आवेदक की पारिवारिक आय 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक महिला के पास सभी दस्तावेज सही-सही होने चाहिए। आवेदक के पास सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Gujarat सरकार देती है महिलाओं को 1 लाख रुपये; जानें क्या है योजना?

---विज्ञापन---

महिलाएं इस इंदिराम्मा महिला शक्ति योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र आवेदक महिला ऑफिशियल वेबसाइट: https://tgmfc.com पर आवेदन कर सकती हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 12, 2025 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें