---विज्ञापन---

Longest Tunnel: देश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग से गुजरने लगी ट्रेनें, 8 पॉइंट्स में जानें फीचर्स

India's Longest Tunnel Railways USBRL Rail Link: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक और बड़ा तोहफा दिया है। देश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का उद्घाटन हो गया है। प्रधानमंत्री ने 2 इलेक्ट्रिक ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। उद्घाटन से पहले टनल से ट्रेन दौड़ाकर ट्रायल भी किया गया था। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 21, 2024 15:26
Share :
India's Longest Railway Tunnel
जम्मू कश्मीर में बनी देश की सबसे लंबी रेलवे सुरंग शुरू हो गई है।

India’s Longest Transportation Tunnel Inaugration: देश की सबसे लंबी रेल सुरंग खुल गई है। ट्रेनों की आवाजाही के लिए शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) पर देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग का उद्घाटन किया। कश्मीर घाटी की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

आज से सुरंग से रेगुलर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली 2 इलेक्ट्रिक ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। इनमें एक ट्रेन श्रीनगर से संगलदान तक और दूसरी संगलदान से श्रीनगर तक दौड़ेंगी। आइए इस सुरंग के फीचर्स, इसकी लंबाई और फायदों के बारे में जानते हैं…

---विज्ञापन---

 

सुरंग की खासियतें…

  • 48.1 किलोमीटर लंबे बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान लंबे रेलवे रोड पर बनी।
  • 12.77 किलोमीटर लंबी सुरंग का नाम T-50 है। रेल लिंक पर बनी 11 सुरंगों में सबसे चैलेंजिग है।
  • सुरंग ट्रेनों को बारामूला से बनिहाल होते हुए संगलदान तक बिना किसी रुकवाट के पहुंचाएगी।
  • निर्माण 1996 में शुरू हुआ था। टेंडर दिसंबर 2013 में दिया गया। 10 साल बनने में लगे।
  • सुरंग के अंदर 375 मीटर लंबी इमरजेंसी सुरंग बनाई गई है, जो आपात स्थिति में यात्रियों को बचाने के काम आएगी।
  • आग लगने की स्थिति में सुरंग के दोनों किनारों पर पानी के पाइप लगाए गए हैं। हर 375 मीटर पर वॉल्व लगे हैं।

 

बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान USBRL रेल लिंक

  • बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान रेल रोड कटरा से बनिहाल के बीच बनी 48 किलोमीटर लंबा रेल मार्ग है, जिसमें 30 मोड़ हैं।
  • 15,863 करोड़ रुपये में बने रेल रोड पर 16 पुल हैं, जिनमें 11 बड़े पुल और 4 छोटे पुल है। एक रोड ओवर ब्रिज (ROB) भी है।
  • 48 में से 43.37 किलोमीटर रोड पर 11 सुरंगें हैं, जिनमें T-50 सुरंग भी शामिल है। 30.1 किलोमीटर लंबी 3 बचाव सुरंगे हैं।

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 21, 2024 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें