Indian Railway: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेनों में बदलाव करने का फैसला किया है। जिससे यात्रियों को टिकट कंफर्म करने में आसानी होगी। यह फैसला दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के लिए लिया है। इन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों की भीड़ को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। जिन ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे उसमें टाटा-आरा एक्सप्रेस का नाम भी शामिल है। देखिए उन 10 ट्रेनों की लिस्ट जिनमें एक्स्ट्रा कोट लगाए जाएंगे।
10 ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या- 18183, टाटानगर आरा एक्सप्रेस में 6, 7, 8, 9 और 10 फरवरी को कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 18011, क्रधरपुर आद्रा हावड़ा एक्सप्रेस में 6, 7, और 8 फरवरी को स्लीपर कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 18012, हावड़ा आद्रा चक्रधरपुर एक्सप्रेस में 9 फरवरी को स्लीपर कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 18014, बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस में 9 फरवरी को स्लीपर कोच लगेगा
ट्रेन संख्या- 18005, हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस में 6 फरवरी को थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 18117, राउरकेला – गुणुपूर राज्य रानी एक्सप्रेस में 6, 7, 8 और 9 फरवरी को थ्री टीयर स्लीपर कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 18183, टाटानगर आरा एक्सप्रेस में 6, 7, 8, 9 और 10 फरवरी को नन एसी चेयर कार कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 18611, रांची-बनारस एक्सप्रेस में 6, 7, 8, 10 और 11 फरवरी को स्लीपर कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 12837, हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 6 से 12 फरवरी को स्लीपर कोच लगेगा।
ट्रेन संख्या- 12884, पुरूलिया संतरागाछी रूपसि बंगला एक्सप्रेस में 9 फरवरी को नॉन एसी चेयर कार कोच लगेगा।
वर्ष 2025-26 के बजट के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, रेलवे का कायाकल्प और ट्रैक के विस्तार के लिए आवंटित किए गए रिकॉर्ड 19,858 करोड़ रुपये: माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw#Rail_infra_boost#Budget2025#ViksitBharatBudget2025#UnionBudget2025 pic.twitter.com/dVzk1UF6z1
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 3, 2025
---विज्ञापन---
रेलवे कर रहा विस्तार
भारतीय रेलवे लगातार रेल का विस्तार कर रहा है। जिसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दी। उन्होंने बताया कि रेलवे अमृत भारत योजना के तहत टाटानगर स्टेशन का भी रिडवलेपमेंट का काम किया जाएगा। जिसके लिए ईपीसी टेंडर निकाले गए हैं, टेंडर 9 अप्रैल को खोला जाएगा। रिडवलेपमेंट में रेलवे 348 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसके पहले रेल मंत्री ने जानकारी दा कि वर्ष 2025-26 के बजट के तहत उत्तर प्रदेश में यात्रियों की संख्या में वृद्धि, रेलवे के ट्रैक और ट्रैक के विस्तार के लिए रिकॉर्ड 19,858 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
ये भी पढ़ें: भारत की पहली वेजिटेरियन ट्रेन, जिसे मिला है ‘सात्विक प्रमाणपत्र’, नॉनवेज लाने पर बैन