TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

रणदीप सुरजेवाला से रमेश बिधूड़ी तक…जब-जब माननीय भूले मर्यादा, ‘अपशब्द’ बोले ज्यादा

Indian Politicians Controversial Statements: शब्दों की एक मर्यादा होती है, एक बार मुंह से निकल जाते हैं तो वापस नहीं लिए जा सकते। शब्द किसी को ठेस पहुंचा सकते हैं, उसके चरित्र पर दाग लगा सकते हैं। शब्द ही किसी का दिल खुश भी कर सकते हैं। उन्हें अपनेपन का अहसास भी करा सकते हैं। […]

Indian Politicians
Indian Politicians Controversial Statements: शब्दों की एक मर्यादा होती है, एक बार मुंह से निकल जाते हैं तो वापस नहीं लिए जा सकते। शब्द किसी को ठेस पहुंचा सकते हैं, उसके चरित्र पर दाग लगा सकते हैं। शब्द ही किसी का दिल खुश भी कर सकते हैं। उन्हें अपनेपन का अहसास भी करा सकते हैं। राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है, जहां किसी को अच्छा महसूस कराने वाले शब्द तो नाममात्र के ही बोले जाते हैं। हर दिन राजनेता अपने विपक्षियों पर जुबानी हमला करते मिलते हैं। कई बार ऐसे मौके भी आए, जब जुबानी तंज बदजुबानी में बदले, जिसके चलते नेताओं को आलोचना, पार्टी में अंदरुनी कार्रवाई या कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। आइए, जानते हैं कि कब-कब किस माननीय ने बदजुबानी की... यह भी पढ़ें: फ्लाइट में सफर करते समय ये हरकतें आपको पहुंचा सकती हैं जेल, जुर्माना भी भरना पड़ सकता सिंतबर 2023: ताजा मामला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी का है, जिन्होंने बसपा सांसद दानिश अली के लिए काफी असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। बिधूड़ी ने कहा ‘ओए…, ओए उग्रवादी, ओ उग्रवादी, बीच में मत बोल, यह आतंकवादी है, यह मुल्ला है, मैं इसे बाहर देखूंगा’। अगस्त 2023: हरियाणा में कांग्रेस के सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में जनसभा के दौरान विवादित बयान दिया। बदजुबानी करते हुए उन्होंने कहा था कि जो वोटर्स भाजपा और जननायक जनता पार्टी के नेताओं को वोट देते हैं, वे राक्षस प्रवृति के होते हैं। मैं महाभारत की धरती से उन्हें श्राप देता हूं। यह भी पढ़ें: इंसान के सीने में धड़का सूअर का दिल, मेडिकल हिस्ट्री में अमेरिका के डॉक्टरों ने कर दिखाया ‘चमत्कार’ जून 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण यादव की जुबान भी फिसल गई थी। उन्होंने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ही तो आ रहे हैं, उनके पिता भी आ जाएं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं। अप्रैल 2023: उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता और पूर्व पार्षद विजय कुमार भुर्जी ने फेसबुक पर पोस्ट में जनता को दो टके का बताया। उन्होंने कहा कि राजनीति में सम्मान पाने के लिए दो टके के लोगों के सामने सिर झुकाना पड़ता है, मैं नहीं चाहता की मेरा बेटा ऐसा करे। यह भी पढ़ें: Unique Family: 4 साल में जन्मीं 3 बेटियां-सबके बर्थडे पर एक अद्भुत संयोग; माता-पिता भी गदगद अप्रैल 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा विधायक बासनगौड़ा यतनाल ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ बताया था। मार्च 2023: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपनी पार्टी के सभी नेताओं से कहता हूं कि आप अपने आपसी झगड़े खत्म करो। उससे पहले मोदी को खत्म करने की बात करो। यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद चाहते हैं प्रति माह 2 लाख रुपये की इनकम ? NPS में करना होगा इतना निवेश दिसंबर 2022: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राजा पटेरिया ने कहा कि अगर संविधान को बचाना है तो नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहें। बाद में उन्होंने हत्या को हराना बताकर मामले को संभालने की कोशिश की।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.