---विज्ञापन---

Indian Navy में नया ड्रेस कोड, कुर्ता-पायजामा और चूड़ीदार-प्लाजो, 5 नियमों के साथ जानें कब-कैसे पहनेंगे?

Indian Navy New Dress Code For Officers-Sailors: भारतीय नौसेना के जवान और नाविक अब नई ड्रेस में नजर आएंगे, लेकिन पहनने के कुछ नियम होंगे और खास मौके पर ही इसे पहना जा सकेगा।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 14, 2024 10:48
Share :
Indian Navy New Dress Code
भारतीय नौसेना के जवानों के वार्ड रोब का हिस्सा बनने वाली न्यू ड्रेस

Indian Navy Dress Code Latest Update: तीर्थ स्थलों, मंदिरों, अदालतों और CBSE स्कूलों के बाद अब भारतीय नौसेना (Indian Navy) में एक नया ड्रेस कोड लागू हुआ है। अब तक नौसेना में 10 ड्रेस कोड थे, लेकिन अब इसमें 11वां ड्रेस कोड भी शामिल हो गया है। जी हां, भारतीय नौसैनिक अब कुर्ता-पायजामा भी पहन पाएंगे। वहीं महिला नौसैनिकों को कुर्ता-चूड़ीदार या कुर्ता-प्लाजो पहनने की परमिशन होगी। ऐसे में अब भारतीय नौसेना के जवान वॉर्डरूम और ऑफिसर्स मेस (भोजनालय) में पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनकर आ पाएंगे। प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

 

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर जारी की गई ड्रेस की तस्वीर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना से रिटायर्ड शौर्य चक्र विजेता ब्रिगेडियर हरदीप सिंह सोही ने अपने X अकाउंट पर एक तस्वीर करके भारतीय नौसेना के नए आदेश की जानकारी दी। तस्वीर कुर्ता-पायजामा और जैकेट की है, जिसे पहनने की इजाजत नौसेना के जवानों को मिली है।

तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया कि भारतीय नौसेना की ऑफिसर्स मेस के लिए जवानों का नया ड्रेस कोड। भारतीय नौसेना की ओर से नए ड्रेस कोड को लेकर सभी कमानों और संस्थानों में नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं और तुरंत प्रभाव से आदेशों का पालन करने को भी कहा गया है।

कुछ शर्तों के साथ फॉलो होगा नया ड्रेस कोड

नौसेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन में नए ड्रेस कोड को लेकर कुछ नियम और शर्तें भी हैं, जिनका सख्ती से पालन करना होगा। आदेशों के अनुसार, स्लीवलैस जैकेट और फॉर्मल जूतों या सैंडल के साथ कुर्ता-पायजामा पहना जाएगा। महिला नौसैनिक कुर्ते के साथ चूड़दार या प्लाजो पहनेंगी, लेकिन यह पारंपरिक भारतीय पोशाक सिर्फ त्योहारों पर और ऑफिसर्स मेस में ही पहनी जाएगी।

कुर्ते का कॉलर खुला या बंद रख सकते हैं, लेकिन इसका कलर सॉलिड टोन में ही होना चाहिए। इसकी लंबाई घुटनों तक हो, आस्तीनों पर कफलिंक्स हों। पायजामा ट्राउजर जैसा होना चाहिए। इलास्टिक वाली वेस्ट और पॉकेट होनी चाहिए। महिलाओं को ड्रेस सिलवाते समय भारतीय परंपराओं का ध्यान रखना होगा।

औपनिवेशिक परंपराओं को खत्म करने की कोशिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 5 प्रतिज्ञाएं ली थीं। इसमें एक प्रतिज्ञा औपनिवेशिक परंपराओं को खत्म करना था। इसके तहत पहल करते हुए नौसेना में ड्रेस कोड बदला गया। इसके अलावा नौसेना में नाविकों के लिए रैंकों का ‘भारतीयकरण’ करने की तैयारी चल रही है। नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को दर्शाने वाले एपॉलेट पहन रहे हैं।

अधिकारियों द्वारा हाथ में स्टिक लेकर चलने की प्रथा बंद कर दी गई है। नौसेना के पास अब नए रंग के साथ-साथ क्रेस्ट भी है। नई स्वदेशी पताका में ध्वज से लाल रंग के सेंट जॉर्ज क्रॉस को हटा दिया गया है। सितंबर 2022 में स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर इसका अनावरण PM मोदी ने किया था।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 14, 2024 10:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें