---विज्ञापन---

देश

ट्रेड डील पर भारत-अमेरिका के बीच क्या हुई बात? 7 घंटे तक चली मीटिंग

India US Trade Deal: भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर चर्चा चल रही है. अमेरिका की टीम भारत आई और करीब 7 घंटे तक मंथन चला. अब टीम एक बार फिर भारत आएगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pushpendra Sharma Updated: Sep 16, 2025 23:37
India US Trade Deal
भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर चर्चा।

India US Trade Deal: भारत अमेरिका के बीच ट्रेड डील सुर्खियों में है. अमेरिका की ओर से चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच भारत आए हुए हैं. भारत की ओर से मीटिंग में एडिशनल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल शामिल हुए. जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के बीच करीब 7 घंटे तक मंथन चलता रहा. पता चला है कि मीटिंग पॉजिटिव रही है. हालांकि इसके नतीजे आने में समय लगेगा. फिलहाल ट्रेड डील को लेकर आई अमेरिकी टीम वापस चली जाएगी. इसके कुछ समय बाद अगली मीटिंग होगी. इस समझौते को जल्द अंजाम तक पहुंचाने के प्रयास तेज हो गए हैं.

तनाव को लेकर भी हुई बात

मंगलवार को हुई मीटिंग के बारे में वाणिज्य मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया है कि मीटिंग में ट्रेड डील पर सकारात्मक और दूरदर्शी चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव को लेकर भी इस मीटिंग में बात की गई. टैरिफ के मुद्दे पर भी बातचीत की जानकारी मिली है. दूसरी ओर, अमेरिका की ओर से एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर के लिए भारतीय बाजारों को खोलने पर चर्चा चल रही है. हालांकि इस बैठक में इस पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टैरिफ की मदद से इस पावर का इस्तेमाल करना चाहते हैं ट्रंप, खुद किया बड़ा दावा

ट्रंप प्रशासन ने लगाया था 50 प्रतिशत टैरिफ

बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. इस टैरिफ के बाद व्यापार मुद्दे पर भारत-अमेरिका के बीच यह पहली बैठक है. इससे पहले ये मीटिंग 25-29 अगस्त के दौरान प्रस्तावित थी, लेकिन छठे दौर की ये वार्ता टैरिफ लागू किए जाने के बाद स्थगित कर दी गई थी. भारत ने अमेरिका पर रूस से तेल खरीदने को लेकर भी 25 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना लगाया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने जन्मदिन से पहले पीएम मोदी को लगाया फोन, क्या हुई बातचीत?

कौन हैं ब्रेंडन लिंच?

ब्रेंडन लिंच दक्षिण और मध्य एशिया के 15 देशों के लिए अमेरिकी व्यापार नीति को लागू करने के लिए काम रहे हैं. वह अमेरिका-भारत व्यापार नीति फोरम (TPF) को भी मैनेज करते हैं. वह दक्षिण और मध्य एशिया के लिए उप-सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के तौर पर काम कर चुके हैं. वह भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों पर काम कर चुके हैं.

First published on: Sep 16, 2025 11:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.