---विज्ञापन---

देश

‘भारत के साथ जल्द फाइनल होगी ट्रेड डील’, व्हाइट हाउस बोला- ‘राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के बीच अच्छी दोस्ती’

Trump Modi relations: भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड डील फाइनल होने वाली है। इसको लेकर अगले सप्ताह तक ऐलान हो सकता है। व्हाइट हाउस ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर बड़ा ऐलान किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 1, 2025 12:38
India US trade deal
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी (Pic Credit- Social Media X)

India US trade deal: भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही ट्रेड डील पर सहमति बन सकती है। इसके लिए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी अमेरिका के दौरे पर हैं। वे आज क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शिरकत करेंगे। इस बीच व्हाइट हाउस ने भारत और अमेरिका संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र में भारत हमारा रणनीतिक सहयोगी है। राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अच्छे संबंध हैं। दोनों के संबंध आगे भी अच्छे रहेंगे। उनसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभुत्व को लेकर ये सवाल पूछा गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः UPI से लेकर AI तक, मोदी सरकार के 7 डिजिटल प्लान जिनसे भारत बना सुपर पावर

अगले सप्ताह हो सकती है घोषणा

ट्रेड एग्रीमेंट से जुड़े सवाल पर लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले सप्ताह इसको लेकर बातचीत की थी। उन्होंने कहा था कि दोनों देश इसको लेकर बहुत ही करीब है। मैंने इस संबंध में अभी कॉमर्स मिनिस्टर से बात की हैं। वे ट्रंप के साथ समझौतों को फाइनल टच देने में जुटे हैं। उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक इसकी घोषणा हो सकती है।

---विज्ञापन---

हम भारतीय बाजारों तक पहुंचना चाहते हैं- ट्रंप

बता दें कि पिछले सप्ताह ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारी कोशिश है कि व्यापार में आ रही बाधाओं को हटाकर हम भारतीय बाजारों तक पहुंचे इसके लिए हम भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पूरी तरीके से संभव नहीं हो पाएगा। ट्रंप ने आगे कहा कि हम एक ऐसे समझौते पर पहुंचने जा रहे हैं जहां पर हमें व्यापार का अधिकार होगा। हम पूरी तरीके से व्यापार में आने वाल रूकावटों को खत्म करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेंः BJP कब करेगी नए अध्यक्ष का ऐलान? आज पूरी हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया शुरू करने की सबसे जरूरी शर्त

First published on: Jul 01, 2025 10:49 AM

संबंधित खबरें