---विज्ञापन---

देश

India-Pakistan Row: चिनाब में 75 साल में पहली बार सिर्फ 2 फुट पानी, पाकिस्तान को कड़ा संदेश

India-Pakistan Row: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल समझौता सस्पेंड किया और चिनाब नदी का पानी रोक दिया। इससे पाकिस्तान की ओर जाने वाला जल प्रवाह 90% तक घट गया है, जिससे पड़ोसी देश जल संकट की ओर बढ़ रहा है। पढ़ें जम्मू से पंकज शर्मा की रिपोर्ट

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: May 6, 2025 14:42

India-Pakistan Row: चिनाब नदी का वॉटर लेवल डेढ़-दो फुट पर आ गया। पत्थर वाली तलटही ऊपर आ गई। घुटने भर पानी जाकर लोग वीडियो बनाने लगे। इलाके को लोगों ने पहली बार पैदल ही गरजती-उफतनी चेनाब को पार कर लिया। कई बुजुर्ग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में अबतक चिनाब को ऐसा नहीं देखा था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले से जम्मू के लोग खुश हैं और इससे भी बड़े एक्शन की उम्मीद जता रहे हैं।

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को सबक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता को सस्पेंड कर दिया है। इसके तहत चिनाब, राबी, व्यास और सतलुज के पानी को जगह-जगह डैम पर रोका जा रहा है। बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान, भारत ने चिनाब नदी का पानी रोका, बगलिहार गेट जलविधुत बांध के गेट किए बंद। पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी का बहाव 90% तक कम हो गया है। वहीं, किशनगंगा बांध के लिए भी इसी तरह के अभियान की योजना बनाई गई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘पाकिस्तान की False Flag की कहानी बेबुनियाद’; UNSC के सदस्यों ने भारत के ‘दुश्मन’ को लगाई झिड़की

भारत का एक और कड़ा फैसला

भारत ने पाकिस्तान के साथ 1965, 1971 और 1999 की जंग के बाद भी सिंधु जल समझौते को सस्पेंड नहीं किया था। लेकिन इस बार पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए सरकार ने इस संधि को रोक दिया है, जिससे पड़ोसी मुल्क की हालत खराब हो गई है।

---विज्ञापन---

65 साल बाद सस्पेंड हुआ समझौता

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 65 साल से चले आ रहे सिंधु जल समझौते को सस्पेंड कर दिया है। इसे कूटनीतिक तौर पर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत की ओर से उठाया गया सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।

नहीं मिलेगा 1 बूंद भी पानी

भारत ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध से पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी के प्रवाह को रोक दिया है और झेलम पर किशनगंगा परियोजना से भी पानी के बहाव को कम करने की तैयारी कर रहा है। यह कदम सिंधु नदी से पड़ोसी देश को एक भी बूंद पानी नहीं जाने देने के अपने फैसले पर अमल करते हुए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें:‘फिर घुटनों के बल गिरा पाकिस्तान’; भारत-पाक तनाव पर UNSC मीटिंग के बाद जानें क्या बोले India-Pak प्रतिनिधि?

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: May 06, 2025 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें