---विज्ञापन---

देश

मोदी सरकार ने IMF बोर्ड से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को क्यों हटाया? सामने आई बड़ी वजह

मोदी सरकार ने IMF बोर्ड से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम को कार्यकारी निदेशक के पद से हटा दिया है। आईएमएफ की वेबसाइट पर 2 मई तक सुब्रमण्यम का नाम कार्यकारी निदेशक के रूप में मौजूद था, लेकिन 3 मई के बाद से यह पद खाली दिखाया गया है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 4, 2025 07:27
India IMF Executive Director removal
Dr. Krishnamurthy Subramaniam

सरकार ने डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के कार्यकारी निदेशक के तौर पर सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। यह फैसला भारत सरकार ने उनका 3 साल का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही ले लिया। आईएमएफ की वेबसाइट पर 2 मई तक सुब्रमण्यम का नाम कार्यकारी निदेशक के रूप में मौजूद था, लेकिन 3 मई के बाद से यह पद खाली दिखाया गया है। सुब्रमण्यम को अगस्त 2022 में आईएमएफ बोर्ड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे भारत सरकार के 17वें मुख्य आर्थिक सलाहकार थे। ये फैसला की पीएम मोदी की अगुवाई वाली एसीसी कमेटी में लिया गया है।

कृष्णमूर्ति को क्यों हटाया गया?

सुब्रमण्यम को हटाने के पीछे क्या वजह है? इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। इस बीच खबर है कि आईएमएफ मॉनेटरी फंड की 9 मई को अहम बैठक होनी है। भारत ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले ऋण को लेकर आपत्ति जताई है , इस पर दोबारा विचार करने को कहा है। भारत का इसको लेकर तर्क है कि पाकिस्तान में विकास के लिए दिया जाने वाला पैसा आतंकियों को दिया जा सकता है। वहीं आईएमएफ ने भारत के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। हालांकि वह 9 मई को तय तिथि पर पाकिस्तान को दिए जाने वाले पैसे को लेकर रिव्यू करेगा।

---विज्ञापन---

कृष्णमूर्ति को हटाए जाने का संभावित कारण सामने आया है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार आईएमएफ के डेटासेट कलेक्शन प्रोसेस और रेटिंग सिस्टम पर कृष्णमूर्ति से सवाल उठाए थे। इसके बाद संगठन में उनको लेकर मतभेद बढ़ गए थे। ये भी सामने आया है कि सरकार आईएमएफ के सामने भारत के पक्ष को लेकर नाखुश थी। ऐसे में सरकार ने तत्काल प्रभाव से सुब्रमण्यम को पद से हटा दिया है।

---विज्ञापन---

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

बता दें कि सरकार ने अभी तक इस पद के लिए किसी का नाम फाइनल नहीं किया है। इस बीच सरकार ने ऐलान किया है कि वह आईएमएफ समेत ग्लोबल मल्टीलेटरल एजेंसियों से पाकिस्तान को दिए जाने वाले फंड और लोन पर पुनर्विचार करने के लिए कहेगा। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ेंः भारत के तीखे तेवरों से डरा पाकिस्तान; PM शरीफ ने लिया एक फैसला, राष्ट्रपति जरदारी का भी ऐलान

कौन हैं कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम?

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम बैंकिंग, कॉर्पोरेट सेक्टर और आर्थिक नीति में दुनिया के लीडिंग विशेषज्ञों में से एक माने जाते हैं। सुब्रमण्यम के बैंकिंग, लॉ एंड फाइनेंस, इनोवेशंस, इकोनॉमिक ग्रोथ और कॉरपोरेट गवर्नेंस जैसे कई विषयों पर किए रिसर्च पेपर दुनिया के प्रमुख जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। वह आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के मार्गदर्शन में बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस, शिकागो यूनिवर्सिटी से पीएचडी धारक हैं। साथ ही उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) से पढ़ाई की है। सुब्रमण्यन भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार रह चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः IMF की बैठक से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, कार्यकारी निदेशक कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन को 6 महीने पहले हटाया

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 04, 2025 07:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

IMF
संबंधित खबरें