---विज्ञापन---

देश

‘क्या Finish करोगे? लिखना तो सीख लो’, असीम मुनीर की गीदड़भभकी पर BJP मंत्री का करारा जवाब

Operation Sindoor: पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है। रक्षा मंत्री असीम मुनीर ने एक ट्वीट लिखा है, जिसका भाजपा मंत्री ने करारा जवाब दिया है। भारत के साथ तनाव के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 10, 2025 11:36
India Pakistan Tension | Manjinder Singh Sirsa | Asim Munir
India Pakistan Tension: मनजिंदर सिंह सिरसा ने असीम मुनीर की गीदड़भभकी का करार जवाब दिया है।

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सेना लगातार ड्रोन और मिसाइलें दागकर मुंहतोड़ जवाब दे रही है। एयर स्ट्राइक करके 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर चुकी है। पूरी दुनिया में पाकिस्तान की भारत ने किरकिरी कर दी है कि वह मुंह दिखाने लायक नहीं रहा, बावजूद इसके पाकिस्तान के रक्षा मंत्री असीम मुनीर गीदड़भभकियां दे रहे हैं।

 

---विज्ञापन---

क्या लिखा और क्या जवाब मिला

असीम मुनीर ने अपने X हैंडल पर एक ट्वीट लिखा है कि हम पाकिस्तानी चाहते हैं कि दुनिया हमे याद रखे। हमने इसे शुरू नहीं किया, लेकिन हम इसे खत्म करेंगे। वहीं मुनीर के इस ट्वीट का भाजपा के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने करार जवाब दिया है। उन्होंने अपने X हैंडल पर ट्वीट में लिखा कि Finish करोगे? दो लाइन का ट्वीट भी खुद से नहीं लिखते हो, AI से लिखवाते हो। हिम्मत तो छोड़ो, भाषा भी उधार की है।

 

Finish करोगे? दो लाइन की ट्वीट भी खुद से नहीं लिखते,

AI से लिखवाते हो — हिम्मत तो छोड़ो, भाषा भी उधार की होती है! 😂😂 https://t.co/sYGyhv9dkF

— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) May 10, 2025

कर्नल सोफिया करैशी ने क्या कहा?

बता दें कि आज गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। लगातार तीसरे दिन भारत की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पाकिस्तान के हमलों की जानकारी दी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस को विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने संबोधित किया।

कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने बीती रात विमानों, ड्रोन और मिसाइल से 4 राज्यों में 36 जगहों पर अटैक किया। LOC पार से गोलीबारी भी की, जिसमें लोगों के घर तबाह हो गए। पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर में स्थित एयरबेसों पर अस्पतालों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया।

नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करने की उनकी गैर-जिम्मेदाराना हरकत पाकिस्तान ने की है। पाकिस्तान को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सभी मिसाइलों और ड्राेन को हवा में ही खत्म कर दिया। मिसाइलें दागकर आतंकी लॉन्चपैड और 4 एयरबेस को ध्वस्त किया।

First published on: May 10, 2025 08:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें