---विज्ञापन---

देश

सीजफायर का क्या हुआ? उमर अब्दुल्ला बोले- श्रीनगर के कई इलाकों में सुनी गईं धमाकों की आवाजें

India Pakistan Ceasefire: जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीज फायर पर खुशी जताने के कुछ ही देर बाद इसे लेकर उन्होंने सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर पूछा कि ये कैसा सीजफायर है? पूरे श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी जा रही हैं।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 10, 2025 22:56
India Pakistan ceasefire, Operation Sindoor
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर।

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच 86 घंटे तक चले संघर्ष के शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू कर दिया गया। दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति भी बन गई, लेकिन कुछ देर बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान की उकसावे वाली गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गई हैं। शनिवार रात को पाकिस्तान ने कई इलाकों में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की।

उमर अबदुल्ला ने उठाए सवाल

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अबदुल्ला ने पाकिस्तान द्वारा किए सीजफायर उल्लंघन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कोई सीजफायर नहीं है। उन्होंने एक्स  पोस्ट में लिखा, ‘आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं! श्रीनगर के मध्य में एयर डिफेंस यूनिट ने अभी-अभी गोलीबारी शुरू की है।’

---विज्ञापन---

उमर अबदुल्ला ने सीजफायर का किया था स्वागत

इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान का उमर अब्दुल्ला ने स्वागत किया था। उन्होंने कहा, ‘थोड़ी देर पहले दोबारा सीजफायर को कायम करने का ऐलान हुआ, उसका मैं दिल की गहराइयों से खैरमकदम (स्वागत) करता हूं। आखिरकार पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारे डीजीएमओ से बात की। देर आए और दुरुस्त आए।’ उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा था, ‘अब जबकि हमारे बीच युद्ध विराम हो चुका है, मुझे उम्मीद है कि हवाई अड्डों को जल्दी से फिर से खोला जा सकेगा और नागरिक उड़ानें फिर से शुरू हो सकेंगी। हमारे पास हाजियों का एक बैकलॉग है, जिन्हें अब तक मदीना में होना चाहिए था। मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार हवाई क्षेत्र को फिर से खोलने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाएगी और हमें श्रीनगर से हज उड़ानें फिर से शुरू करने में सक्षम बनाएगी।’

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने की गोलीबारी

जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा आर्टिलरी से गोलाबारी की गई। पाकिस्तान ने जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। वहीं, भारतीय सेना इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इन घटनाओं के बाद जम्मू के बड़े हिस्से में ब्लैकआउट कर दिया गया है। बारामुला में भी ब्लैकआउट किया गया है। श्रीनगर के कई इलाकों में ब्लैकआउट है। इसके अलावा राजस्थान के पोखरण और जैसलमेर में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं।

कश्मीर घाटी में कई जगहों पर ब्लैकआउट

साथ ही एहतियातन कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में ब्लैकआउट लागू किया गया है। बरनाला शहर में रात के समय दोबारा इमरजेंसी सायरन बजे हैं और ब्लैकआउट भी कर दिया गया है। गुजरात के कच्छ में भी पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। कच्छ और भुज में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है।

भारतीय सेना एक्टिव मोड में

वहीं, सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत की तीनों सेना अभी भी एक्टिव मोड में है। उन्होंने बताया कि वाघा बॉर्डर नही खुलेगा और दोनों देशों के बीच व्यपार भी नही होगा। अगले 48 घंटे तक थल सेना पिनाका और एस 400 मिसाइल सिस्टम से पाकिस्तान पर नजर बनाकर रखेगी। सूत्रों ने बताया कि जो एयरपोर्ट अभी बंद है, 12 घंटे के मॉनिटरिंग के बाद खोले जा सकते हैं। हालांकि, सभी एयर डिफेंस अभी अगले आदेश तक सक्रिय रहेंगे।

आज ही सीजफायर का किया गया था ऐलान

बता दें कि शनिवार शाम को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम का ऐलान किया गया था। इसकी जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था कि आज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि शनिवार शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया। मिस्री ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

First published on: May 10, 2025 09:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें