भारत-पाकिस्तान के बीच लागू सीजफायर और पाकिस्तान द्वारा किए गए उल्लंघन को लेकर इंडियन आर्मी के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमने इन उल्लंघनों का जवाब मजबूती से दिया और रविवार सुबह हमारे द्वारा एक हॉटलाइन संदेश पाकिस्तान के DGMO को भेजा गया है, जिसमें हमनें इन उल्लंघनों को स्पष्ट रूप से बताया है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान द्वारा इन उल्लंघनों को दोहराए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया की बात कही। उन्होंने में कहा कि हमारे आर्मी चीफ ने हमारे सेना कमांडरों को पाकिस्तान द्वारा किसी भी उल्लंघन पर तुरंत और कड़ा जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
कल फिर होगी सीजफायर पर बात
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को शाम 5 बजे से सीजफालयर लागू है। भारत ने अपने शर्तों पर सीजफायर लागू किया है। हालांकि, पाकिस्तान ने चंद घंटे बाद ही सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। अब दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) 12 मई यानी सोमवार को दोपहर 12 बजे फिर से सीजफायर पर बात करेंगे। इससे पहले रविवार को DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमने 12 मई 2025 दोपहर 12 बजे फिर से बात करने का निर्णय लिया, ताकि इस समझौते को मजबूत और दीर्घकालिक बनाने के तरीके पर चर्चा की जा सके।
उल्लंघन दोहराए जाने पर मिलेगा करारा जवाब: DGMO
लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि निराशाजनक रूप से पाकिस्तान सेना ने केवल कुछ घंटे में ही इन समझौतों का उल्लंघन किया और क्रॉस बॉर्डर फायरिंग और ड्रोन आक्रमण करके यह स्पष्ट कर दिया कि वे हमारी सहमति का पालन नहीं करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमने इन उल्लंघनों का जवाब मजबूती से दिया और आज सुबह हमारे द्वारा एक हॉटलाइन संदेश पाकिस्तान के DGMO को भेजा गया, जिसमें हमनें इन उल्लंघनों को स्पष्ट रूप से बताया है। साथ ही पाकिस्तान द्वारा इन उल्लंघनों को दोहराए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया की बात कही गई है। उन्होंने में कहा कि हमारे आर्मी चीफ ने हमारे सेना कमांडरों को पाकिस्तान द्वारा किसी भी उल्लंघन पर तुरंत और कड़ा जवाब देने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- सीजफायर का उल्लंघन करने पर सेना को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट, आर्मी चीफ ने सैन्य कमांडरों के साथ बैठक में दिए आदेश
सीजफायर का उल्लंघन करने पर सेना को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट
ऑपरेशन सिंदूर के चौथे दिन 10-11 मई 2025 की रात को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के बाद आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को पश्चिमी सीमाओं के सेना कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) ने सेना कमांडरों को 10 मई 2025 की डीजीएमओ वार्ता के माध्यम से बनी सीजफायर की सहमति के किसी भी उल्लंघन के लिए गतिज क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई के लिए पूर्ण अधिकार प्रदान किया है।
10 मई को शाम 5 बजे से लागू है सीजफायर
ऑपरेशन सिंदूर के चौथे दिन शनिवार को विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हो गया है। विदेश सचिव ने बताया कि दोनों देशों के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर का ऐलान किया गया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने यह भी कहा कि भारत ने अपनी शर्तों पर इस सीजफायर के लिए सहमति दी है। विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिस्री ने कहा था, ‘पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने शनिवार दोपहर 3:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया था। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। विदेश सचिव ने यह भी कहा कि ‘सीजफायर के लिए दोनों देशों ने सीधी बात की है।’
ये भी पढ़ें:- असीम मुनीर ने भेजा था सीजफायर का प्रपोजल, अब अमेरिका में पाकिस्तान की पोल खोलेगा भारत