भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान अब हमास आतंकी समूह की स्टाइल में भारत पर हमले कर रहा है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी हमले के बाद जम्मू के आसमान में जो नजारा था, वह इजरायल-हमास युद्ध के जैसा था। रक्षा सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पिछले महीने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और हमास के लोग मिले थे। पाकिस्तान की सेना अब सीधे-सीधे आतंकी संगठनों जैसी रणनीति पर उतर आई है। ताजा मामला जम्मू-कश्मीर का है, जहां पाकिस्तान ने मिसाइल हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते उसे पूरी तरह नाकाम कर दिया।
हमास स्टाइल में मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान
रक्षा सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान जम्मू में कई इलाकों को निशाना बनाने के लिए हमास स्टाइल की मिसाइलों का इस्तेमाल कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि जम्मू में किए गए हमले के नजारे बिल्कुल हमास स्टाइल के इजराइल पर हमले की याद दिलाते हैं।
क्या पाक सेना हमास की तरह काम कर रही?
इस हमले से यह स्पष्ट हो रहा है कि पाकिस्तानी सेना आतंकी संगठन हमास की तरह काम और व्यवहार कर रही है। पिछले महीने आईएसआई और हमास ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मुलाकात की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी बैठक में इस प्रकार के सस्ते, बहु-स्तरीय रॉकेट हमलों की योजना बनाई गई थी। रक्षा सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों में 8 मिसाइलें दागीं, लेकिन समय रहते भारतीय वायु सेना के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने हमले को नाकाम कर दिया।
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
उधमपुर में भी भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका तो विस्फोटों की आवाज सुनी गई। राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। भारत के साथ तनाव को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू में गोलाबारी की, जिसके बाद भारतीय वायु रक्षा के तोपों ने जवाबी फायरिंग कर मुंहतोड़ जवाब दिया।
ये भी पढ़ें:- भारत की पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई, लाहौर-कराची समेत कई शहरों पर बड़ा हमला
पाकिस्तान के 3 फाइटर जेट तबाह
इस बीच, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे। बता दें कि आज शाम पाकिस्तान की तरफ से जम्मू से लेकर पठानकोट एयरबेस, फिरोजपुर, जैसलमेर, माधोपुर और शाहपुर में ड्रोन , रॉकेट और मिसाइलें दागी गईं, जिसे भारतीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है।
भारत ने लाहौर पर किया हमला
पाकिस्तान के इन हमलों में भारत को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के 3 फाइटर जेट मार गिराए हैं। इनमें एक F-16 और दो JF-17 शामिल हैं। इसके बाद भारत ने लाहौर पर बड़ा हमला किया है। सूत्रों ने बताया है कि भारतीय सेना ने आकाश समेत 3 मिसाइलों से पाकिस्तान पर हमला बोला है।
ये भी पढ़ें:- भारत ने तोड़ी पाकिस्तान एयरफोर्स की कमर, AWACS को किया तबाह, क्यों कहा जाता है ‘आसमान की आंख’?
7 मई को भी पाकिस्तान ने की थी हमले की कोशिश
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 7 मई की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन, इन्हें एकीकृत काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।