TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

2026 में हो सकता है भारत-पाकिस्तान युद्ध, अमेरिकी थिंक टैंक ने चेताया; दोनों देशों ने बढ़ाई हथियारों की खरीद

इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने मई महीने में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तानी सेना के कई ढांचों को तबाह कर दिया था.

भारत और पाकिस्तान के बीच मई महीने में भी चार दिनों तक झड़प हुई थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2026 में युद्ध हो सकता है. यह चेताया है अमेरिका के एक थिंक टैंक काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस (CFR) ने. थिंक टैंक ने अपनी 'कॉन्फ्लिक्ट्स टू वॉच इन 2026' नाम की रिपोर्ट में कहा है कि बढ़ती आतंकी गतिविधियों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से युद्ध होने की संभावना है.

बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच मई महीने में भी चार दिनों तक झड़प हुई थी. इस दौरान एक दूसरे की तरफ ड्रोन और मिसाइलें दागी गई थीं. पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. इसके जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तानी सेना के कई ढांचों को तबाह कर दिया था. इसके बाद युद्धविराम का ऐलान किया गया था. इसके बाद से जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, जानकारी सामने आई है कि इस सर्दी में जम्मू क्षेत्र में करीब 30 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकी छिपे हुए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : नए साल से पहले बॉर्डर पर हाई अलर्ट, कड़ाके की ठंड में डटे BSF के बहादुर जवान, सीमा पर कड़ा पहरा

---विज्ञापन---

युद्धविराम के बावजूद, भारत और पाकिस्तान दोनों देश तेजी से हथियार खरीद रहे है. भारत की रक्षा अधिग्रहण परिषद ने हाल ही ड्रोन, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और गाइडेड बमों समेत रक्षा उपकरण खरीदने के लिए 79,000 करोड़ रुपये की खरीद को मंजूरी दी है. इसी तरह, पाकिस्तान नए ड्रोन और एयर डिफेंस सिस्टम के लिए तुर्की और चीन से बातचीत कर रहा है. पाकिस्तान ये फैसला 'ऑपरेशन सिंदूर' में मुंह की खाने के बाद लिया है.

यह भी पढ़ें : 36 घंटे में 80 ड्रोन और थर्राया इस्लामाबाद : भारत ने कैसे किया था नूर खान एयरबेस को तबाह, पाकिस्तान ने कबूला

इस रिपोर्ट ने पाकिस्तान की एक और दूसरे देश के साथ भी तनाव की ओर इशारा किया है. इसमें कहा गया है कि 2026 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच युद्ध की भी संभावना है. इसके पीछे की वजह बताई गई है सीमा पार से बढ़ते उग्रवादी हमलों को. अक्तूबर महीने में पाकिस्तान और तालिबान के बीच काफी तनातनी हो गई थी. दोनों तरफ से काफी गोलीबारी हुई थी. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर काबुल में बमबारी करने का आरोप लगाया था. वहीं, इस्लामाबाद का कहना था कि तालिबान ने उस पर हमला करने वाले आतंकियों को शरण दे रखी है. इसके बाद से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंधों पर असर पड़ा है.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के मन में चल रही कौन सी नापाक चाल? बॉर्डर पर तैनात किए एंटी-ड्रोन सिस्टम, भारत भी तैयार!

बता दें, सोमवार को तीनों सेना के हथियारों और दूसरे सामानों के लिए 79 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इसका मकसद तीनों सेना की ताकत को बढ़ाने और दूसरी क्षमताओं को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने का है. सबसे ज्यादा फोकस अगली पीढ़ी की एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम पर रहा. डिफेंस एक्यूशन कॉउंसिल की बैठक में यह भी चर्चा हुई कि अगर देश की तीनों सेना ज्यादा से ज्यादा मेक इन इंडिया के बने आर्मस का इस्तेमाल करेंगी तो दूसरे देश में स्वदेशी हथियारों के खरीदार की तादाद और ज्यादा बढ़ेगी.


Topics:

---विज्ञापन---