दीपक दुबे/दिल्ली
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच खबर है कि आतंकियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में रह रहे लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पाकिस्तान आर्मी ने हाफिज के घर की सुरक्षा में इजाफा किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद लाहौर के जोरम टाउन इलाके में रह रहा है, जहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कहां है हाफिज सईद का घर?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, हाफिज सईद का घर लाहौर में होने की पुष्टि की गई है। उसका ठिकाना घनी आबादी वाले इलाके में है और उसकी सुरक्षा में कई सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा है।
हाफिज सईद और लश्कर-ए-तैयबा भारत के कश्मीर और अन्य हिस्सों में आतंकी गतिविधियों को स्पॉन्सर करता रहा है।
#IndiaTodayExclusive: India Today traced the hideout of Hafiz Saeed, Lashkar-e-Taiba (LeT) chief and 26/11 attacks mastermind, in Lahore, where he is living under tight security from the Pakistani government. The real kingpin of the Pahalgam terror attack lives in a densely… pic.twitter.com/2zJaWzfDVK
— India Today Global (@ITGGlobal) April 30, 2025
‘लाख के बराबर एक ही को मारेंगे’
इसी बीच बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया हाफिज सईद की क्रॉस वाली तस्वीर पोस्ट का दावा किया गया है। पोस्ट में लिखा है, ”जय श्री राम, राम, सभी भाइयों को, जो भाई पहलगाम कश्मीर में अतंकी हमला हुआ, जो बेगुनाह लोगों को बिना किसी कसूर के मारा गया, इसका हम जल्द ही बदला लेंगे। हम इनके 1 ही को मारेंगे जो 1 लाख के बराबर होगा, वो भी पाकिस्तान में घुसकर।”
यह भी पढ़ें : ये भी पढ़ेंः इजरायल का पाकिस्तान को झटका, फेक प्रोपेगेंडा का दिया करारा जवाब
बिश्नोई गैंग की तरफ कहा गया कि हमारे निर्दोष लोगों को मार डाला, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ही शख्स को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा। भारत के अलावा दुनिया के कई देशों ने हाफिज को आतंकी घोषित किया हुआ है। भारत ने कई बार पाकिस्तान से इसे सौंपने की मांग की है, लेकिन पाकिस्तान उसे तमाम सुख सुविधाएं दे रहा है।