---विज्ञापन---

देश

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 23 जून तक बंद किया एयरस्पेस, NOTAM जारी

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से की गई कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ा जवाब दिया गया है। दरअसल, पाकिस्तान ने आज भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने की सीमा को अगले एक महीने यानी 23 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया। इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस 23 जून तक बंद करने को लेकर NOTAM जारी कर दिया।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 23, 2025 19:40
India Pakistan Tension, Ceasefire, No fly zone for Pak planes।
भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करने की सीमा 23 जून तक बढ़ाई।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर करने की पहल की थी। पाकिस्तान के अनुरोध पर विचार करते हुए भारत ने भी सीजफायर के लिए सहमति दे दी थी और 10 मई शाम 5 बजे से दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू है। लेकिन, पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के मन की कड़वाहट सीजफायर के बाद भी कम नहीं हो रही है। एक ओर पाकिस्तान ने शर्मनाक हरकत करते हुए बुधवार (21 मई) को भारत की इंडिगो फ्लाइट को इमरजेंसी में भी अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने से मना कर दिया, जिससे 220 से ज्यादा यात्रियों की जान मुश्किल में पड़ गई थी। हालांकि, पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए विमान को सुरक्षित लैंड करा दिया, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने शुक्रवार को भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने की सीमा 23 जून तक बढ़ाने की घोषणा कर दी। इसके बाद भारत ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की।

पाकिस्तानी विमानों के लिए भारत ने बंद किया एयरस्पेस

पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद करने के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के लिए अपने एयरस्पेस को बंद करने की सीमा 23 जून तक के लिए बढ़ा दी। केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तानी विमानों के लिए NOTAM यानी नोटिस टू एयरमेन को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है। लेटेस्ट NOTAM के अनुसार, भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत किसी भी विमान के लिए बंद रहेगा। इनमें पाकिस्तानी एयरलाइनों या ऑपरेटरों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर दिए गए विमानों और सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं। यह फैसला भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के निर्देश पर लिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान एयरलाइंस इंटर नहीं कर सकेंगी।

---विज्ञापन---

एक महीने के लिए बढ़ाया बैन 

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक सख्त रूख अपनाते हुए पहले यह बैन 23 मई तक लगाया था, जिसे बढ़ा कर अब 23 जून तक कर दिया है। इसमें न सिर्फ पाकिस्तान की एयरलाइनों को शामिल किया गया है, बल्कि उनके द्वारा किराए पर लिए गए विमान और ऑपरेटर भी इस रोक के दायरे में आएंगे। यह फैसला भारत की सुरक्षा प्राथमिकताओं और क्षेत्रीय नीति के तहत लिया गया है।

क्या होता है NOTAM?

NOTAM यानी नोटिस टू एयरमेन या नोटिस टू एयर मिशन्स) एक ऐसा विमानन चेतावनी प्रणाली है, जो पायलटों और हवाई यातायात नियंत्रण (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र प्रणाली में अस्थायी परिवर्तनों या खतरों के बारे में सूचित करती है, जिससे विमान की सुरक्षा प्रभावित हो सकते हैं। ये नोटिस उड़ान की योजना बनाने और उसे सुरक्षित रूप से क्रियान्वित करने के लिए अत्यंत आवश्यक होते हैं। पायलटों के लिए प्रत्येक उड़ान से पहले, विशेष रूप से इंस्ट्रूमेंट फ्लाइट रूल्स (IFR) उड़ानों के लिए, NOTAM को देखना अनिवार्य होता है। ये विमानन सुरक्षा प्रणाली का एक अनिवार्य हिस्सा हैं और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करते हैं। NOTAM हवाई क्षेत्र, हवाई अड्डों और अन्य विमानन सुविधाओं की स्थिति के बारे में ताजा जानकारी प्रदान करते हैं। ये पायलटों को सही निर्णय लेने और सुरक्षित उड़ान संचालन सुनिश्चित करने में मदद करते हैं। NOTAM को हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी), ऑनलाइन डाटाबेस और अन्य विमानन संचार प्रणालियों से प्रसारित किया जाता है।

First published on: May 23, 2025 06:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.