---विज्ञापन---

ट्रैवलिंग के साथ मनाएं स्वतंत्रता का जश्न, इन डेस्टिनेशन्स को कर सकते हैं एक्सप्लोर

Independence Day Travel: अगर आप भी इस आदर्श वाक्य से चलते हैं कि “जीना है तो यात्रा करना है” तो इसे इस आजादी के अमृित महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) पर अपना लें। इस साल भारत को आजाद हुए 75 साल (75th Independence Day) पूरे हो गए हैं। ऐसे में आप भी अपनी आजादी का […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 7, 2022 08:55
Share :
Freedom to travel

Independence Day Travel: अगर आप भी इस आदर्श वाक्य से चलते हैं कि “जीना है तो यात्रा करना है” तो इसे इस आजादी के अमृित महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) पर अपना लें।

इस साल भारत को आजाद हुए 75 साल (75th Independence Day) पूरे हो गए हैं। ऐसे में आप भी अपनी आजादी का जश्न घूम-फिरकर मना सकते हैं। आप कहीं भी घूमने का प्लान (Travelling Plan) बना सकते हैं या ऐसी जगह जा सकते हैं जहां जाने के लिए आपका दिल गवाही दे। दो-तीन की छुट्टी होने पर या छुट्टी लेकर कई लोग पहले ही कहीं यात्रा करने का प्लान (Vacation Plans) बना लेते हैं और फिर वो ट्रिप पर जाते भी हैं।

---विज्ञापन---

आप अपने देश के बारे में कितना जानते हैं? अगर ज्यादा भी नहीं तो शायद बहुत कम जानकारी भी नहीं रखते होंगे। इस स्वतंत्रता दिवस क्यों ना अपने देश को उस जगह से एक्सपॉलोर करें जहां आप पैदा हुए थे।

ऐतिहासिक या राष्ट्रीय स्थलचिह्न पर जाएं (Visit historic or national landmark)

देश में कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्थल और स्मारक हैं जहां इन स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और प्रतिरोध को देखा जा सकता है। इनकी यात्रा देख आपकी भी आंखे नम हो सकती हैं और देशभक्ति अधिक बढ़ सकती है। इस स्वतंत्रता दिवस आप ऐसे ऐतिहासिक जगहों पर जा सकते हैं। इनमें लाल किला (Red Fort), वाघा बॉर्डर (Wagah Border), बैरकपुर गार्डन (Barrackpore Garden), सेलुलर जेल (Cellular Jail) और झांसी किला (Jhansi Fort) शामिल है जहां आप जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

अकेले घूमने का बना प्लान

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र क्या है या आप पुरुष हैं या महीला, जब बात घूमने की आए तो आपको किसी का इंतजार किए बिना अपने साथ वक्त बिताने का भी प्लान जरूर बनाना चाहिए। इस स्वतंत्रता दिवस अपनी आजादी का जश्न मनाएं और एक सोलो ट्रिप (solo trip) जरूर प्लान करें।  अगर आप अकेले नई जगह को एक्सप्लोर करने से घबराते हैं तो कोई बात नहीं ऐसी जगह जाएं जहां आप पहले जा चुके हैं और खुद के साथ घूमने-फिरने का मजा उठाएं।

अपने फ्रेंड्स ग्रुप के साथ यात्रा पर जाएं

सबके पास फ्रेंड्स गैंग या ग्रुप जरूर होता है। पार्टी करने का प्लान हो या कहीं घूमने का, ज्यादातर लोग अपने फ्रेंड्स गैंग के साथ जाना ज्यादा पसंद करते हैं। दोस्तों के साथ घूमने जाने पर कई यादें ताजा हो जाती हैं। इस स्वतंत्रता दिवस अपने दोस्तों की गैंग के साथ कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

उम्मीद है कि इस स्वतंत्रता दिवस आप कुछ ना कुछ जरूर एक्सप्लोर करेंगे। “जीना है तो यात्रा करना है” इस आदर्श वाक्य पर अमल करेंगे।  

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 07, 2022 08:55 AM
संबंधित खबरें