Weather News: अभी कई राज्यों में गर्मी के कारण लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी की ओर से गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने चेतावनी जारी की है कि अभी देश के पूर्वी और दक्षिण प्रायद्वीपीय इलाकों में 30 अप्रैल तक गर्मी जारी रहेगी। वहीं, पश्चिमी बंगाल, ओडिशा और उप हिमालयी इलाकों में लू से लेकर भयंकर लू की स्थिति बन सकती है। अगले चार दिन तक तेलंगाना, रायलसीमा, बिहार, झारखंड, आंतरिक कर्नाटक के साथ तमिलनाडु और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति रह सकती है। उधर, 28 और 29 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश में ऐसी स्थिति बन सकती है।
#WATCH | Jammu & Kashmir: Udhampur witnesses weather change; a spell of rain and wind brings down the temperature. pic.twitter.com/WVmC5W3Rsl
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 27, 2024
यह भी पढ़ें:IPL 2024: ईशान किशन पर BCCI का एक्शन, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मिली ये सजा
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि झारखंड में टेंपरेचर 40 डिग्री से अधिक जा सकता है। यहां के संथाल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल और कोल्हान में तापमान इससे भी अधिक रह सकता है। वहीं, 28 अप्रैल को हरियाणा, पंजाब के साथ राजधानी दिल्ली में बिजली गरजने, तेज हवाओं के साथ बारिश का इनपुट जारी किया गया है।
Himachal Pradesh: 60 roads blocked due to snowfall; IMD issues orange alert
Read @ANI Story | https://t.co/mH3AcQ8PwD#HimachalPradesh #RoadBlock #IMD pic.twitter.com/1aQlrzJ1aK
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2024
अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर की बात करें, तो अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बर्फबारी और बारिश की संभावना पश्चिमी हिमालयी इलाकों में जताई गई है। इसके अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान, जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 28 अप्रैल को भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में भी बर्फबारी और बारिश का अनुमान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जताया गया है। पूर्वोत्तर भारत में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
#WATCH | Bhubaneswar: Umashankar Das, IMD scientist says, "The maximum temperature in Odisha has been recorded at 44.7 degrees Celsius. The maximum temperature in Bhubaneswar has also been recorded at 44.6 degrees Celsius. The maximum temperature in 33 stations is 40 degrees… pic.twitter.com/ALrGyWX3LP
— ANI (@ANI) April 27, 2024
मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिण ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश और हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। पंजाब में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान विभाग की ओर से जताया गया है। यहां गरज के साथ कई इलाकों में बारिश हो सकती है।