IMD Weather Update: देश भर में गर्मी का पारा हाई चल रहा है। पिछले 2 सप्ताह से उत्तर भारत के अधिकांश शहरों का तापमान 45 डिग्री से अधिक है। आईएमडी के अनुसार 26 मई इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। सुबह से लेकर शाम तक लू के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लू से मैदान तो छोड़िए पहाड़ भी अछूते नहीं रहे। जम्मू में भी पारा 42.5 डिग्री पहुंच गया। रविवार को अवकाश होने के कारण लोग घरों में ही रहते हैं लेकिन गर्मी और बिजली कटौती से लोग परेशान रहे।
जम्मू-कश्मीर में भी इस बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो चुका है। राजस्थान में फलौदी सबसे गर्म शहर रहा। यहां तीसरे दिन लगातार तापमान 51 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। हिमाचल के ऊना में भी तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। वहीं आज जैसलमेर में भारत-पाक बाॅर्डर पर बीएसएफ के जवान की लू से मौत हो गई। राजस्थान में पिछले 4 दिनों में लू और गर्मी से 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
आईएमडी ने जारी किया रेड-येलो अलर्ट
आईएमडी के अनुसार रविवार को यूपी, हरियाणा, राजस्थान, एमपी, महाराष्ट्र में 37 शहरों का तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा। इससे एक दिन पहले भी 17 शहरों का तापमान 45 डिग्री से ज्यादा था। आईएमडी ने अगले दो दिन के लिए पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और यूपी में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि एमपी, गुजरात और महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं उधर की बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान रेमल रविवार रात बंगाल के तट से टकराया। इस दौरान करीब 135 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। तूफान के कारण राजधानी कोलकाता में जगह-जगह पर पेड़ उखड़ गए वहीं कई जगहों पर घरों को भी नुकसान पहुंचा है। बंगाल के तटीय इलाकों में NDRF की 12 टीमें तैनात की गई थी। तूफान फिलहाल उत्तर-पूर्व की ओर आगे बढ़ चुका है।
ये भी पढ़ेंः अगले 4 दिन नहीं होगी सुबह! आग बरसाएंगे सूर्य देव, इस दिन बरसेंगे राहत के बादल; IMD का लेटेस्ट अपडेट