IMD Weather Update: जून के अंतिम सप्ताह से लेकर जुलाई के पहले पखवाड़े तक जमकर बारिश करवाने वाला मानसून रूठा-रूठा सा है। उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान बारिश नहीं होने से परेशान हैं, क्योंकि धान की फसल को पानी की अधिक जरूरत होती है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में अगस्त और सितंबर महीने में होने वाली बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
दो महीने के दौरान होगी ठीक-ठाक बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे देश में मानसून के दूसरे हिस्से में लंबी अवधि का औसत (एलपीए) का 94 से 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके अंतर्गत सामान्य से कम वर्षा होने की अधिक उम्मीद है। वर्ष 1971-2020 के आंकड़ों के आधार पर पूरे देश में अगस्त और सितंबर की बारिश का एलपीए 422.8 मिमी है। इस दौरान हिमालय से सटे उपखंडों के अधिकांश हिस्सों, पूर्वी मध्य भारत और पूर्व तथा उत्तर–पूर्व भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है।
यूपी में रूठा मानसून तो बिहार में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार में फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। ऐसे में यहां पर आने वाले दिनों में झमाझम बारिश हो सकती है। उधर, इससे सटे उत्तर प्रदेश में मानसून रूठा हुआ है। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में शांति हैं, जहां बादल तो छा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। इसके कारण धान की फसल की रोपाई कर चुके किसानों की चिंता बढ़ गई है। उधर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण से लेकर कटिहार एवं पूर्णिया तक अति भारी वर्षा होने की उम्मीद है।
पंजाब और हिमाचल प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार
इसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी आगामी 10, 11 और 12 अगस्त को भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आवश्यक सेवाएं जैसे यातायात पेयजल व बिजली आपूर्ति के बाधित होने की भी आशंका है। पंजाब में भी अगस्त महीने की शुरुआत बारिश के साथ हुई है और पूरे महीने ठीकठाक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार तक मौसम साफ रहेगा। इस दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ सकती है। इसके बाद बृहस्पतिवार से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 13 अगस्त तक पंजाब के कई जिलों में हल्की से सामान्य वर्षा और कुछ स्थान पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
दिल्ली में उमस और गर्मी ने किया परेशान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मानसून का कमजोर दौर शुरू हो चुका है। इसके चलते दिल्ली के साथ साथ एनसीआर के शहरों में भी पिछले कुछ दिनों तक बारिश नहीं होने के आसार हैं। बावजूद इसके कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना जरूर जताई गई है। उधर, जम्मू में मौसम के शुष्क बने रहने तथा इस बीच इसमें कोई बड़ा परिर्वतन नहीं आने की संभावना जताई है। घाटी में शुष्क मौसम के बीच गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।