---विज्ञापन---

IIT मुंबई से इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी में बनाया करियर; सबकुछ छोड़कर क्यों बन गए संन्यासी?

IITian Baba aka Abhay Singh Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आए एक बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। इन्हें 'IITian बाबा' कहा जा रहा है। IITian बाबा की कहानी काफी दिलचस्प है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 14, 2025 12:10
Share :
IITian Baba Maha Kumbh 2025

IITian Baba in Maha Kumbh 2025: दुनिया के सबसे बड़े महापर्व, महाकुंभ का आगाज हो चुका है। दुनिया के कई कोनों से लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। महाकुंभ में आए कई अनोखे साधु-संत और नागा साधु लगातार सुर्खियों में है। इसी बीच आईआईटीयन बाबा भी अचानक चर्चा में आ गए हैं।

IITian बाबा उर्फ अभय सिंह

IITian बाबा का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। CNN न्यूज 18 को दिए इस इंटरव्यू में उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। कैमरे के सामने उन्होंने बताया कि वो एक IITian हैं और IIT मुंबई से इंजीनियरिंग कर चुके हैं। यह सुनकर कई लोगों के होश उड़ गए। सभी की जुबां पर बस एक ही सवाल था कि कामयाबी की ऊंचाई छूने के बाद आखिर उन्होंने संन्यास क्यों ले लिया? IITian बाबा उर्फ अभय सिंह ने खुद इसका खुलासा किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Steve Jobs की पत्नी क्यों नहीं छू सकीं शिवलिंग? काशी विश्वनाथ से सामने आई ये बड़ी वजह

IIT बॉम्बे से की इंजीनियरिंग

दरअसल इंटरव्यू के दौरान पत्रकार को बाबा की भाषा पर शक हुआ। ऐसे में उन्होंने बाबा से पूछ ही लिया कि आप काफी अच्छे से बात कर रहे हैं और भाषा से काफी पढ़े-लिखे लगते हैं। इसके जवाब में बाबा ने कहा कि हां मैंने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की है।

---विज्ञापन---

क्यों लिया संन्यास?

IITian बाबा का असली नाम अभय सिंह है। संन्यास लेने का कारण बताते हुए बाबा ने कहा कि यह सबसे बढ़िया अवस्था है। ज्ञान के पीछे चलते जाओ, चलते जाओ, कहां तक जाओगे? यहीं पर आओगे।

इंजीनियरिंग से संन्यास तक

IITian बाबा का कहना है कि मूलरूप से वो हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्मस्थान हरियाणा है, लेकिन वो कई शहरों में रहे हैं। IIT मुंबई में 4 साल पढ़ाई करने के बाद उनकी रुचि फोटोग्राफी की तरफ हो गई। 3 इडियट्स फिल्म की तरह उन्होंने इंजीनियरिंग के बाद फोटोग्राफी में करियर बनाना चाहा। इस दौरान उन्होंने 1 साल तक फिजिक्स की कोचिंग भी पढ़ाई। आर्ट्स में मास्टर्स करने के बाद फोटोग्राफी शुरू की। जब उसमें भी मन नहीं लगा तो सब छोड़कर संन्यास ले लिया।

यह भी पढ़ें- साध्वी या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर? महाकुंभ में 30 साल की हर्षा रिछारिया ने बटोरीं सुर्खियां, तस्वीरें हो रहीं वायरल

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 14, 2025 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें