Palakkad man dies during eating Idli: क्या इडली खाने से किसी की मौत हो सकती है? जी हां, केरल में 50 साल के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ है। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया है। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों को आशंका है कि सांस की नली ब्लॉक होने और दम घुटने से पीड़ित की मौत हुई है।
इडली खाने की थी प्रतियोगिता
मरने वाले की पहचान सुरेश के रूप में हुई है। वह केरल के Palakkad में रहता था और पेशे से ट्रक ड्राइवर था। पुलिस के अनुसार Kollapura में Onam का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान कुछ युवाओं ने इडली खाने की प्रतियोगिता रखी थी। इस प्रतियोगिता में सुरेश ने हिस्सा लिया। कम समय में ज्यादा इडली खाने के चक्कर में उसने एक साथ तीन इडली मुंह में डाल ली। अभी वह उन्हें निगल पाता कि उसकी सांस घुटने लगी।
ये भी पढ़ें: 50 दलित परिवारों का हुक्का-पानी किया बंद; जानें क्या है पॉक्सो एक्ट में दर्ज मामला?
Suresh (50) from Kanjikode near Palakkad died after an #idli got stuck in his throat during an eating competition as part of Onam celebrations! What a tragic end! pic.twitter.com/2aMiCgDs7b
---विज्ञापन---— Sreedhar Pillai (@sri50) September 14, 2024
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
सुरेश को बदहवास होते देख आसपास मौजूद लोग उसे कार्यक्रम स्थल के पास स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार प्राथमिक जांच में सांस की नली जाम होने से सुरेश की मौत होने के कारण का पता चला है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के स्पष्ट कारणों का पता चलेगा।
पुलिस ने इन धाराओं में की एफआईआर दर्ज
पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत होने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जिन लोगों ने प्रतियोगिता का आयोजन किया था उनसे पूछताछ की जा रही है। मरने वाले के परिजनों का बयान लिया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की जार ही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए सरकार का अलर्ट, 𝐒𝐌𝐒, 𝐂𝐚𝐥𝐥 or 𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐀𝐩𝐩 के इग्नोर करें ऐसे मैसे