पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने 13 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। गोपीनाथन 2012 बैच के AGMUT कैडर के अधिकारी थे। पार्टी ज्वाइन करने के बाद गोपीनाथन ने कांग्रेस ज्वाइन करने की वजह बताई है। गोपीनाथन के कहा कि 2019 में रिजाइन किया, उस वक्त एक चीज क्लियर था कि देश में जो सरकार जिस दिशा में देश को लेकर जाना चाहता है वो सही दिशा नहीं है वो गलत है। वह गलत क्या है वह क्लियर था और गलत के खिलाफ लड़ना है यह भी क्लियर था, लेकिन अल्टरनेटिव क्या है वो उस जर्नी तक पहुंचने में मैं मेरा खुद भी बहुत मुझे खुद भी क्लेरिटी की जरूरत थी, तो कई सारे 80 90 जिलों में घूमे ट्रैवल किए लोगों से बात किया कई सारे लीडर्स से मिले तब यह क्लियर हुआ कि जिस दिशा में देश को मैं चाहता हूं कि चले वो कांग्रेस पार्टी लेके जा सकती है।
पूरी बात सुनने के लिए देखिए वीडियो…