---विज्ञापन---

देश

हैदराबाद में मिलावटी शराब पीने से 15 लोगों की तबियत खराब, अस्पताल में मिलने पहुंचे आबकारी मंत्री

Hyderabad News: हैदराबाद में अवैध शराब पीने की वजह से इन लोगों की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि इन सभी पीड़ितों को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Jul 9, 2025 16:08
Hyderabad News
हैदराबाद में 15 लोगों की तबियत खराब (X)

Hyderabad News: तेलंगाना के हैदराबाद से अवैध शराब को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मिलावटी शराब पीने के बाद करीब 15 लोगों की तबियत खराब हो गई है। अवैध शराब पीने की वजह से इन लोगों की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि इन सभी पीड़ितों को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद राज्य के आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव भी अस्पताल में पीड़ितों से मिलने पहुंचे।

KIMS अस्पताल में भर्ती हुए पीड़ित

यह मामला हैदराबाद के कुकटपल्ली का है। यहां लोगों ने एक दुकान से शराब खरीद कर पी, जिसके कुछ समय बाद अचानक सभी की तबियत खराब हो गई। जब पीड़ितों की हालत ज्यादा खराब हो गई तो उनके परिजनों ने उन्हें तुरंत KIMS अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां जांच में पाया गया कि शराब मिलावटी थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘किसने लॉरेस बिश्नोई को लाने से रोका है…’, अबोहर हत्याकांड को लेकर सिरसा ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना

पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे मंत्री जुपल्ली

घटना की सूचना मिलते ही तेलंगाना के आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे। पीड़ितों से मिलने के बाद मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने पुलिस को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया। बता दें कि कुछ समय पहले पंजाब में भी जहरीली शराब की वजह से कई लोगों की जान चली गई थी।

First published on: Jul 09, 2025 12:56 PM