नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर बुधवार को हाई लेवल मीटिंग की है। इस बैठक के एलजी मनोज सिंहा समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे। यह मीटिंग जम्मू के सिधरा में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद बुलाई गई है। जिसमें 4 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद ही, गृह मंत्रालय अलर्ट हो गया है।
बताया गया कि घाटी की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था और विकास परियोजनाओं को लेकर ये बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर के हालात की जानकारी ली बैठक में सीआरपीएफ डीजी, चीफ सेक्रेटरी जम्मू-कश्मीर एके मेहता, रॉ चीफ और एनआईए चीफ भी मौजूद थे। जिनके साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
बता दें कि 4 आतंकी एक ट्रक से सिधरा आए थे। आतंकियों की खबर लगते ही सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया। सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकी जिस ट्रक से आए थे, उसमें भी आग लग गई है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं।
मुठभेड़ के दौरान आतंकियों से 7 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया कि ट्रक चालक हालांकि मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।