---विज्ञापन---

एच के लोहिया हत्याकांड: पूर्व जेल डीजीपी मर्डर मामले में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट पेश

पंकज शर्मा, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व जेल डीजीपी एच के लोहिया हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। स्पेशल क्राइम विंग, क्राइम ब्रांच जम्मू के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को एच के लोहिया हत्या मामले में दोमाना पुलिस स्टेशन की प्राथमिकी संख्या 345/2022 में आरोपी यासिर अहमद के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 28, 2022 22:47
Share :
hk lohia murder case
hk lohia murder case

पंकज शर्मा, जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व जेल डीजीपी एच के लोहिया हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। स्पेशल क्राइम विंग, क्राइम ब्रांच जम्मू के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को एच के लोहिया हत्या मामले में दोमाना पुलिस स्टेशन की प्राथमिकी संख्या 345/2022 में आरोपी यासिर अहमद के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट पेश की। प्राथमिकी 3 अक्टूबर को थाना दोमाना में दर्ज की गई थी। इसके बाद छानबीन शुरू की गई। 12 अक्टूबर को मामले की जांच पुलिस मुख्यालय जम्मू-कश्मीर द्वारा अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दी गई थी। इसके बाद मामले की आगे की जांच के लिए अपराध मुख्यालय, जम्मू-कश्मीर द्वारा एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया।

आरोपी का नार्को एनालिसिस टेस्ट

जांच के दौरान एसआईटी द्वारा सभी ठोस साक्ष्य (मौखिक, दस्तावेजी, परिस्थितिजन्य, विशेषज्ञ और तकनीकी) एकत्र किए गए थे। साथ ही डीएफएसएल गांधी नगर गुजरात में आरोपी का नार्को एनालिसिस टेस्ट भी कराया गया। साक्ष्य के आधार पर आरोपी यासिर अहमद पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी हाला दंद्रथ रामबन के खिलाफ धारा 302, 201 आईपीसी 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध स्थापित किया गया। इसके बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। 3 अक्टूबर की देर रात जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत कुमार लोहिया की उनके दोस्त के आवास पर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी यासिर (घरेलू सहायक) को गिरफ्तार किया था।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 28, 2022 10:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें