---विज्ञापन---

देश

महाराष्ट्र के इन जिलों में IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट, 25 मई तक तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी

महाराष्ट्र में मौसम ने ली करवट। अगले कुछ दिन बारिश, तेज हवाओं और आंधी-तूफान से भरे हो सकते हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। किसानों, मछुआरों और आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि खतरा बढ़ता जा रहा है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 21, 2025 19:24
Bihar Weather Today (11)

महाराष्ट्र के लोगों को आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कुछ सख्त देखने को मिल सकता है। तेज बारिश, गरज-चमक और आंधी-तूफान का खतरा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 25 मई तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। कहीं तेज हवाएं चलेंगी तो कहीं बादल गरजेंगे और बिजली भी गिर सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम के इस बदलते मिजाज ने किसानों, मछुआरों और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

महाराष्ट्र में 25 मई तक बारिश और आंधी की चेतावनी

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में 25 मई तक तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कई जिलों में तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। लोगों को खुले में न निकलने और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की चेतावनी दी गई है। साथ ही प्रशासन को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।

---विज्ञापन---

कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट उन जगहों पर जारी किया जाता है जहां मौसम गंभीर हो सकता है और जान-माल के नुकसान की संभावना रहती है। रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा और कोल्हापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं मुंबई, पालघर, ठाणे, धुले, नंदुरबार, जलगांव, नासिक, सोलापुर, जालना, बीड, लातूर, धाराशिव, अकोला, अमरावती, नागपुर, यवतमाल और वाशिम जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण महाराष्ट्र और गोवा के तटीय इलाकों में समुद्र में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। यह हवाएं कई बार 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक भी पहुंच सकती हैं। ऐसे में इन इलाकों में मछुआरों को 25 मई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। तेज हवा और लहरों के कारण समुद्र में नाव डूबने या दुर्घटना का खतरा बना रह सकता है। मछुआरों से कहा गया है कि वे मौसम सामान्य होने तक तट पर ही रहें।

---विज्ञापन---

प्रशासन सतर्क, जनता से एहतियात बरतने की अपील

बारिश और तेज हवा के चलते बिजली गिरने, पेड़ गिरने, जलभराव और यातायात में रुकावट जैसी समस्याएं हो सकती हैं। प्रशासन ने सभी जरूरी विभागों को सतर्क रहने के लिए कहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग की ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। मोबाइल में मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाले सरकारी ऐप का इस्तेमाल करें और आपदा की स्थिति में हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। इस दौरान बिना जरूरत के यात्रा करने से भी बचने की सलाह दी गई है।

First published on: May 21, 2025 05:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें