---विज्ञापन---

देश

दिल्ली-NCR समेत इन 4 राज्यों में बढ़ेगा पारा, जानें कहां होगी बारिश? IMD ने जारी किया अलर्ट

देश में इस समय मौसम दो अलग-अलग रूपों में नजर आ रहा है कहीं आग उगलती धूप है तो कहीं रिमझिम फुहारें। ऐसे में लोगों को सतर्क रहना बेहद जरूरी है ताकि मौसम की मार से खुद को सुरक्षित रखा जा सके। मौसम विभाग आने वाले दिनों में और भी अपडेट देता रहेगा, जिस पर नजर बनाए रखना जरूरी होगा।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 5, 2025 22:20
mausam
mausam

अप्रैल का महीना आते ही हीटवेव ने देश भर में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जहां उत्तर भारत के कुछ राज्यों में पारा धीरे-धीरे बढ़ेगा और लू चलेगी। वहीं, दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा प्रिडिक्शन के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लू पड़ सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में दिन का तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में दोपहर के समय धूप धीरे-धीरे तेज हो रही है। मौसम विशेषज्ञों ने चेताया है कि लू से बचने के लिए लोग खुद को हाइड्रेट रखें और दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें।

---विज्ञापन---

दक्षिण भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज

दक्षिण भारत के राज्यों में मौसम ने करवट ली है। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश के संकेत मिले हैं। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के चलते दक्षिणी हिस्सों में नमी बढ़ी है, जिससे अगले दो दिनों में इन क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। खासकर केरल और तटीय कर्नाटक में बिजली के साथ तेज बौछारें पड़ने की पूरी संभावना है।

IMD ने दी सलाह

IMD ने आम जनता से अपील की है कि उत्तर भारत के गर्म इलाकों में रहने वाले लोग धूप में निकलने से बचें, हल्के और सूती कपड़े पहनें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है। दूसरी ओर, दक्षिण भारत के बारिश प्रभावित इलाकों में रहने वालों को चेतावनी दी गई है कि वे जलभराव और संभावित लैंडस्लाइड वाले क्षेत्रों से दूर रहें और मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 05, 2025 10:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें