अप्रैल का महीना आते ही हीटवेव ने देश भर में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जहां उत्तर भारत के कुछ राज्यों में पारा धीरे-धीरे बढ़ेगा और लू चलेगी। वहीं, दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा प्रिडिक्शन के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लू पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में दिन का तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जबकि केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में दोपहर के समय धूप धीरे-धीरे तेज हो रही है। मौसम विशेषज्ञों ने चेताया है कि लू से बचने के लिए लोग खुद को हाइड्रेट रखें और दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें।
ऊष्ण लहर के लिए उपमंडलीय मौसम चेतावनी (06 अप्रैल, 2025)
Sub-Divisionwise Weather warning for Heat Wave (06 April, 2025)#imd #india #WeatherUpdate #heatwave #rajasthanheatwave #himachalpradeshheatwave #saurashtraheatwave #konkan #goa #gujaratheatwave @moesgoi @ndmaindia… pic.twitter.com/CfqGBSMilL
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 5, 2025
दक्षिण भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज
दक्षिण भारत के राज्यों में मौसम ने करवट ली है। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश के संकेत मिले हैं। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के चलते दक्षिणी हिस्सों में नमी बढ़ी है, जिससे अगले दो दिनों में इन क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। खासकर केरल और तटीय कर्नाटक में बिजली के साथ तेज बौछारें पड़ने की पूरी संभावना है।
Recorded Maximum Temperature over the country at 1730 Hrs IST of 05th April 2025#IMD #Weatherupdate #Heatwave #Temperature #MaximumTemperature @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/ws6uGVZIQq
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 5, 2025
IMD ने दी सलाह
IMD ने आम जनता से अपील की है कि उत्तर भारत के गर्म इलाकों में रहने वाले लोग धूप में निकलने से बचें, हल्के और सूती कपड़े पहनें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की सलाह दी गई है। दूसरी ओर, दक्षिण भारत के बारिश प्रभावित इलाकों में रहने वालों को चेतावनी दी गई है कि वे जलभराव और संभावित लैंडस्लाइड वाले क्षेत्रों से दूर रहें और मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।