karnataka News: कर्नाटक के हावेरी जिले में शुक्रवार अलसुबह पौने 4 बजे हुए हादमें अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वाहन में कुल 17 लोग सवार थे। मरने वालों में 2 बच्चे भी थे। धार्मिक स्थल से लौट रही वैन बयादागी में सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकरा गई थी। चार लोगों में से दो को आईसीयू में रखा गया है। नेशनल हाईवे 48 के पास हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हावेरी के एसपी अंशू कुमार श्रीवास्तव के अनुसार 13 लोगों की मौत हुई है। दो लोगों की हालत बेहद नाजुक है। वैन में 17 लोग सवार थे, जो चिंचोली मयम्मा देवस्थान से लौट रहे थे।
भीषण टक्कर के बाद हुआ जोरदार धमाका
हावेरी जिले के बयादागी के पास वैन सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकरा गई। शुरुआती जांच में पता लगा है कि ड्राइवर को झपकी आ गई। जिसके कारण हादसा हुआ। भीषण टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और चीख पुकार मच गई। सभी लोग शिवमोग्गा के रहने वाले थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद पुलिस को शव निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। वाहनों को काटकर शव निकालने पड़े। कुछ शव वाहन के टूटे हुए हिस्सों में भी फंस गए।
In a tragic accident on NH 48 in #Karnataka‘s #Haveri District, 13 persons died and 4 got injured when a tempo traveler rammed into the lorry parked on the side of the Highway. They were returning from Mayamma Devasthana, #Chincholli to their village, #Yemehatti in #Shivamogga… pic.twitter.com/3jR1spV4Pi
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) June 28, 2024
---विज्ञापन---
ये शव फायर ब्रिगेड की मदद से निकाले गए। मृतकों की पहचान आदर्श, अर्पिता, नागेश, विशालाक्षी, परशुराम, भाग्य, रूपा, सुभद्रा बाई, पुण्य, मनसा, मंजुला और मंजुला बाई के तौर पर हुई है। एक शव की पहचान बाकी है। वहीं, हादसे के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के हावेरी जिले में विभत्स हादसा हुआ है। महिलाओं और बच्चों सहित कई तीर्थयात्रियों की मौत की खबर से स्तब्ध और दुखद हूं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति वे अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हैं। द्रौपदी मुर्मू ने लिखा कि वे घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हैं।