---विज्ञापन---

एमपी के जबलपुर में एलपीजी ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी, बड़ा हादसा टला

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एलपीजी ले जा रही एक मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। घटना जिले के शाहपुरा भिटोनी स्टेशन पर भारत पेट्रोलियम डिपो के पास हुई। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी देर रात दुर्घटना राहत वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मालगाड़ी […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jun 7, 2023 13:53
Share :
LPG

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एलपीजी ले जा रही एक मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। घटना जिले के शाहपुरा भिटोनी स्टेशन पर भारत पेट्रोलियम डिपो के पास हुई।

सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी देर रात दुर्घटना राहत वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मालगाड़ी अनलोडिंग के लिए जा रही थी। सीपीआरओ नेकहा, ‘कल रात अनलोडिंग के लिए रखे जाने के दौरान एलपीजी रेक ले जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी सेउतर गए। इसके कारण ट्रेनों की मेन लाइन आवाजाही प्रभावित नहीं हुई। मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है।

---विज्ञापन---

बता दें कि 2 जूर को ओडिशा के बालेश्वर में शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कई डिब्बे बगल के ट्रैक पर पटरी से उतर गए। इसके बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जा रही हावड़ा एक्सप्रेस तेज गति से प्रभावित डिब्बों से टकरा गई और पटरी से उतर गई। हादसा में 275 लोगों की जान चली गई और 1000 से अधिक लोग घायल हैं।

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Jun 07, 2023 12:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें