ओडिशा: ओडिशा के भुवनेश्वर में उस समय हड़कंप मच गया जब रिटायर रेलवे अधिकारी प्रमोद कुमार जेना के घर से एक-दो नहीं कई सोने के बिस्कुट मिले। उसके घर से चांदी के नोट समेत कुल करीब 17 किलो सोना व चांदी मिली है। इतना ही नहीं सीबीआई को अधिकारी के घर से तकरीब 1.57 करोड़ रुपये नकद मिला है। बरामद आभूषणों की कीमत करीब 8.5 रुपये आंकी जा रही है।
CBI has recovered around Rs 1.57 crores in cash and 17kg of gold worth Rs 8.5 crores from the premises of a retired railway officer's premises in Bhubaneswar, Odisha, in connection with a disproportionate assets case. He retired as principal chief commercial manager in Nov 2022. pic.twitter.com/XJKYeErAZy
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 17, 2023
दरअसल, रिटायर रेलवे अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रही है। इस कड़ी में सीबीआई ने अधिकारी के घर मंगलवार को छापेमारी की गई। छापेमारी में उसके घर से बड़ी संख्या में सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने सभी आभूषण व नकदी जब्त कर ली है। रिटायर अधिकारी व उनके परिजनों से पूछताछ कर मामले में आगे की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी रेलवे में प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक के पद से रिटायर हुए थे। आरोपी 1989 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा के अधिकारी है। सीबीआई ने 3 जनवरी को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। बता दें कि प्रमोद कुमार जेना नवंबर 2022 में रिटायर हुए थे।