---विज्ञापन---

जयशंकर समेत इन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म; जानें, अब कौन सी जिम्मेदारी संभालेंगे जयशंकर?

S Jaishankar Rajya Sabha Tenure: विदेश मंत्री एस जयशंकर का बतौर राज्यसभा सांसद का कार्यकाल शुक्रवार यानी 18 अगस्त को खत्म हो गया। हालांकि दो दिन बाद यानी 21 अगस्त को वे एक बार फिर राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे और विदेश मंत्री बने रहेंगे। बता दें कि 2019 में राज्यसभा सांसद […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 19, 2023 09:56
Share :
Foreign Minister jaishankar

S Jaishankar Rajya Sabha Tenure: विदेश मंत्री एस जयशंकर का बतौर राज्यसभा सांसद का कार्यकाल शुक्रवार यानी 18 अगस्त को खत्म हो गया। हालांकि दो दिन बाद यानी 21 अगस्त को वे एक बार फिर राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे और विदेश मंत्री बने रहेंगे। बता दें कि 2019 में राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद जयशंकर को विदेश मंत्री बनाया गया था।

जयशंकर के अलावा टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, शुभेंदु शेखर रे और डोला सेन का कार्यकाल भी शुक्रवार को खत्म हुआ है। ये चारों नेता 21 अगस्त को दोबारा राज्यसभा सदस्य की शपथ लेंगे। इन चारों नेताओं के अलावा 5 अन्य नवनिर्वाचित सांसद भी राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। सोमवार को संसद भवन में सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

इन सांसदों का खत्म हुआ है कार्यकाल

भाजपा के एस जयशंकर, दिनेश चंद्र जेमलभाई अनावादिया और लोखंडवाला जुगलसिंह माथुरजी का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हुआ है। मानसून सत्र के आखिरी दिन इन सांसदों को विदाई दी गई। इनके अलावा टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन, डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, सुखेंदु शेखर रे और कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य का भी कार्यकाल खत्म हुआ है।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से देश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव कराए गए थे और मतगणना भी इसी दिन की गई थी।

---विज्ञापन---

जिन नए राज्यसभा सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी, उनमें डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, डेरेक ओ ब्रायन, प्रकाश चिक बड़ाइक, समीरुल इस्लाम (टीएमसी), नागेंद्र रे, केसरीदेवसिंह दिग्विजयसिंह झाला, बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और एस जयशंकर (भाजपा) शामिल हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=HXMjy-ZxKHk

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 19, 2023 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें