प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर हरियाणा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे हिसार, यमुनानगर और रेवाड़ी में कई बड़े विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। खास बात ये है कि हिसार से अयोध्या के लिए सीधी हवाई सेवा की शुरुआत भी इसी दिन की जाएगी। इसके अलावा बिजली, बायोगैस और ट्रैफिक से जुड़ी परियोजनाएं भी हरियाणा को बड़ी सौगात देंगी।
हिसार को नई उड़ान, अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट
प्रधानमंत्री मोदी हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी मौके पर वे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की भी आधारशिला रखेंगे। ये टर्मिनल 410 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और इसमें यात्री व कार्गो सुविधाएं साथ ही एटीसी टॉवर भी शामिल होंगे। हिसार से अयोध्या के अलावा जम्मू, जयपुर, अहमदाबाद और चंडीगढ़ के लिए भी उड़ानों की शुरुआत की जाएगी।
यमुनानगर में बिजली और बायोगैस का बूस्टर
दोपहर को पीएम मोदी यमुनानगर पहुंचेंगे जहां वे 800 मेगावाट की नई थर्मल यूनिट की आधारशिला रखेंगे। यह इकाई 8,470 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी और हरियाणा की बिजली जरूरतों को पूरा करेगी। साथ ही, गोबरधन योजना के तहत एक बायोगैस प्लांट की भी नींव रखी जाएगी जो आर्गेनिक वेस्ट से क्लीन एनर्जी बनाएगा।
रेवाड़ी को जाम से राहत, 14.4 KM बाईपास का उद्घाटन
रेवाड़ी में पीएम मोदी 14.4 किलोमीटर लंबे बाईपास का उद्घाटन करेंगे। ये प्रोजेक्ट 1,070 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसका मकसद रेवाड़ी शहर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना और दिल्ली-नारनौल मार्ग की यात्रा को सुगम बनाना है।
जनसभा और लोगों से सीधा संवाद
इन विकास परियोजनाओं के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे जहां वे राज्य के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर और जनता को मिलने वाली सुविधाओं पर बात करेंगे। उनका यह दौरा हरियाणा की अर्थव्यवस्था और संपर्क व्यवस्था को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।