कोलकाता: पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ शुक्रवार को एक आपराधिक शिकायत पुलिस को दी गई है। यह शिकायत राज्य की विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी दी है। मामला गिरफ्तारी के बदले गिरफ्तारी का है, जिसके बाद भाजपा नेता ने आपराधिक धमकी का आरोप लगा इंसाफ की मांग की है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने क्या एक्शन लिया है।
नेताजी इंडोर स्टेडियम में दिया था विवादित बयान
दरअसल, गुरुवार 23 नवंबर को राजधानी नगर कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था (एक समाचार एजेंसी के हवाले से), ‘हमारे चार विधायक अब सलाखों के पीछे हैं। वे इस तरह की गिरफ्तारियों के माध्यम से हमारी गिनती कम करना चाहते हैं, लेकिन अगर वे हम में से चार को गिरफ्तार करते हैं तो उनके खिलाफ पहले से दर्ज पुराने मामलों को फिर से खोलकर उनमें से आठ को गिरफ्तार कर लिया जाएगा’। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कल ही कानूनी कार्रवाई का संकेत दिया था।
I have emailed my complaint to the Officer in Charge of the Hare Street Police Station, requesting him to lodge an FIR against the Chief Minister for the comment she made yesterday at the Netaji Indoor Stadium.
She threatened, by taking a vow on behalf of her party to arrest… pic.twitter.com/zmu9SuScon
---विज्ञापन---— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) November 24, 2023
यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी सिर्फ कांग्रेस के लिए नहीं, राष्ट्रीय मुसीबत बन गए हैं’; CM शिवराज चौहान ने ऐसा क्यों कहा?
शुक्रवार को पुलिस को संबोधित एक पत्र में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने लिखा है, ‘इस तरह की हरकतें उन अपराधों का खुलासा करती हैं, जो प्रकृति में संज्ञेय हैं और सीधे तौर पर मुझे और उसी विचारधारा का प्रचार करने वाले अन्य सदस्यों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं’। इस पत्र के साथ भाजपा नेता ने पुलिस से बनर्जी के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया। इसी के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने हैंडलर पर शिकायत पत्र साझा करते हुए अधिकारी ने लिखा है, ‘अगर पुलिस एफआईआर दर्ज करने से इनकार करती है, तो मैं 72 घंटे तक इंतजार करूंगा और फिर एसीजेएम कोर्ट से शिकायत पर संज्ञान लेने का अनुरोध करूंगा’।