---विज्ञापन---

Fact Check

Fact Check: पाकिस्तान नहीं भारत के हैदराबाद की है ताले वाले कब्र की तस्वीर, सामने आया सच

Fact Check: 29 अप्रैल को डेली टाइम्स के हवाले से एएनआई न्यूज एजेंसी ने एक खबर प्रकाशित की कि पाकिस्तान में मां-बाप अपनी बेटियों की कब्रों पर ताला लगा रहे हैं, ताकि उन्हें रेप से बचाया जा सके। इसे पाकिस्तानी मूल के लेखक हैरिस सुल्तान ने अपने ट्वीटर अकाउंट से जारी किया था। फैक्ट चेक […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: Oct 28, 2023 10:30
Fact Check, Grave Lock Photo, India, Hyderabad, Pakistan
Fact Check Grave

Fact Check: 29 अप्रैल को डेली टाइम्स के हवाले से एएनआई न्यूज एजेंसी ने एक खबर प्रकाशित की कि पाकिस्तान में मां-बाप अपनी बेटियों की कब्रों पर ताला लगा रहे हैं, ताकि उन्हें रेप से बचाया जा सके। इसे पाकिस्तानी मूल के लेखक हैरिस सुल्तान ने अपने ट्वीटर अकाउंट से जारी किया था। फैक्ट चेक में ये दावा गलत साबित हुआ है। कब्र पर ताला लगाने का मामला पाकिस्तान का नहीं बल्कि भारत के हैदराबाद का है। क्यों कब्र पर ताला लगाया गया, इसकी भी सच्चाई सामने आ गई है।

सच्चाई क्या है? पूरी खबर पढ़िए…

दरबजंग कॉलोनी में है कब्र

यह कब्र हैदराबाद के मदन्नापेट के दरबजंग कॉलोनी में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कब्र एक 60 साल की महिला की है। उसकी मौत दो साल पहले हो गई थी। परिवार वालों ने इसलिए ताला लगा दिया, ताकि कोई इस कब्र में किसी और को न दफनाए। सुरक्षा के लिए लोहे की ग्रिल से कब्र को बंद कर दिया गया।

पूर्वजों की कब्रों को बचा रहे लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कब्रिस्तान में जगह नहीं है। इसके चलते लोग पुरानी कब्र पर नए शवों को दफना देते हैं। पूर्वजों की कब्र को बचाने के लिए स्थानीय लोग ताला लगाकर बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: चीन के केमिकल प्लांट में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, पांच की मौत, एक लापता

First published on: May 02, 2023 04:18 PM

संबंधित खबरें