नई दिल्ली: देश में कोरोना का एक और वैरिएंट ने एंट्री मार दी है। अमेरिका और ब्रिटेन में इस नए वैरिएंट XBB.1.5 ने तबाही मचा रखा है। अब ये भारत भी पहुंच गया है। गुजरात में इसका पहला केस मिला है। यह दूसरे वैरिएंट की तुलना में बेहद खतरनाक है।
अमेरिका में इस समय के 40 फीसदी से अधिक कोरोना के मामलों के लिए इसी सब-वैरिएंट को प्रमुख कारण माना जा रहा है। पिछले हफ्ते की तुलना में इस वैरिएंट के कारण संक्रमण की मामले दो दुना तक बढ़े हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ओमिक्रॉन के अब तक के सभी सब-वैरिएंट्स की तुलना में अधिक खतरनाक हो सकता है। एक्सपर्ट ने कहा XBB.1.5 सब वैरिएंट अमेरिका में ही पैदा हुआ है। जो सिंगापुर में मिले XBB वैरिएंट से 96% तेजी से फैलता है।
34 देशों में फैल चुका है
XBB.1.5 वैरिएंट भारत के अलावा दुनिया के 34 अन्य देशों में फैल चुका है। अमेरिका और ब्रिटेन की सरकारों की नींद उड़ा दी है। यहां एक बार फिर कोरोना अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अमेरिका में इसके 40 फीसदी केस हैं।
‘सुपर वैरिएंटएं ‘
दुनिया के शीर्ष वायरोलॉजिस्ट्स में से एक एरिक फेगल डिंग ने XBB.1.5 को एक ‘सुपर वैरिएंटएं ‘ की संज्ञा दी है। XBB.1.5 वैरिएंट पूरी तरह से ओमिक्रॉन का एक रूप नहीं है। बल्कि इस में कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट का मिश्रण है। XBB.1.5 कोरोना का ‘सुपर वैरिएंट’ है। BQ.1 जितने लोगों को 26 दिन में संक्रमित कर रहा था XBB.1.5 उतने लोगों को 17 दिन के भीतर संक्रमित कर रहा है।