---विज्ञापन---

देश

Election Commission Press Conference: 12 राज्यों में चुनाव आयोग कराएगा SIR, प्रेस कांफ्रेंस में किया बड़ा ऐलान

Election Commission press conference LIVE: भारत चुनाव आयोग आज शाम 4:30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. इस दौरान आयोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की घोषणा कर सकता है. कई राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले ये बड़ा कदम माना जा रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 27, 2025 18:05
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस

भारत चुनाव आयोग की तरफ से आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की घोषणा की जा सकती है. सबसे पहले यह प्रक्रिया बिहार में संपन्न हुई थी, जहां अब विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल में भी SIR की मांग हो रही है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग अब पूरे देश में SIR लागू करने के पहले चरण की घोषणा कर सकता है.

उम्मीद है कि दस से पंद्रह राज्यों में SIR की प्रक्रिया की जा सकती है, जहां आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी शामिल हैं.

---विज्ञापन---

16:49 (IST) 27 Oct 2025
Election Commission press conference LIVE: किन 12 राज्यों में शुरू होगी SIR की प्रक्रिया? यहां देखें लिस्ट

16:47 (IST) 27 Oct 2025
Election Commission press conference LIVE: कैसे की जाएगी SIR की प्रक्रिया?

ईआरओएस/एईआरओ निम्नलिखित कार्य करेंगे:

▪ 27 अक्टूबर, 2025 तक प्रत्येक मतदाता के लिए विशिष्ट गणना प्रपत्र (EFs) अंकित करेंगे

• EFs में वर्तमान मतदाता सूची में दर्ज आवश्यक विवरण शामिल होंगे

BLOs के कार्य

▪ प्रत्येक मौजूदा मतदाता को EF वितरित करेंगे

▪ 2002-2004 में आयोजित अंतिम SIR में मतदाता को उनके या उनके रिश्तेदारों के नाम के साथ मिलान/लिंक करने में सहायता करेंगे

▪ मिलान/लिंक करने के लिए मतदाता/बीएलओएस पिछले एसआईआर के अखिल भारतीय डेटाबेस

(https://voters.eci.gov.in/) का भी उपयोग कर सकते हैं

16:40 (IST) 27 Oct 2025
Election Commission press conference LIVE: हर घर 3 बार जाएंगे BLO- मुख्य चुनाव आयुक्त

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि जहां SIR की प्रक्रिया की जाएगी. वहां हर BLO एक-एक घर तीन बार जाएगा.

16:35 (IST) 27 Oct 2025
Election Commission press conference LIVE: SIR के अंतर्गत आने वाले राज्यों की मतदाता सूची आज रात से होगी फ्रीज

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि SIR प्रक्रिया के तहत आने वाले 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की मतदाता सूची आज रात फ्रीज कर दी जाएगी.

16:31 (IST) 27 Oct 2025
Election Commission press conference LIVE: 21 साल पहले हुआ था आखिरी SIR- ECI ज्ञानेश कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि चुनाव से पहले वोटर रिविजन जरूरी है. दूसरे चरण में 12 राज्यों में SIR की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आखिरी SIR 21 साल पहले हुआ था.

16:29 (IST) 27 Oct 2025
Election Commission press conference LIVE: पूरे देश में SIR की प्रक्रिया होगी- ECI ज्ञानेश कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि पूरे देश में SIR की प्रक्रिया शुरू किए जाने पर बात हुई है.

16:28 (IST) 27 Oct 2025
Election Commission press conference LIVE: 12 राज्यों में की जाएगी SIR की प्रक्रिया- ECI ज्ञानेश कुमार

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि दो महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित की. इन बैठकों में SIR से संबंधित अनुभवों, तकनीकी प्रगति और भविष्य की दिशा निर्देशों पर भी व्यापक चर्चा की. पिछले मतदाता सूची से मैन्युअल की और तकनीकी तरीके से दोनों स्थानों पर मिलान का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है और इसके तैयारी के आधार पर अब चयनित राज्यों में SIR का दूसरा चरण प्रारंभ किया जाएगा. जैसा कि आप सबको पता है और इस चरण की सबसे बड़ी खूबी है कि बिहार के 7:30 करोड़ मतदाताओं ने बढ़कर पार्टिसिपेट किया.

16:24 (IST) 27 Oct 2025
Election Commission press conference LIVE: SIR के दूसरे चरण की शुरुआत

मुख्या चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में SIR सफल रहा है. इसके बाद 36 निवार्चन अधिकारियों के साथ बैठक हुई. SIR का दूसरा चरण शुरू किया जायेगा. इसका उद्देश्य है कि आयोग को मतदाता सूची में शामिल करना और अयोग्य को इस लिस्ट से बाहर करना!

16:22 (IST) 27 Oct 2025
Election Commission press conference LIVE: चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस शुरू

चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो गई है, मुख्य चुनाव आयुक्त ने SIR के दूसरे चरण की शुरुआत की बात कही और छठ के पर्व की शुभकामनाएं दी है.

16:20 (IST) 27 Oct 2025
Election Commission press conference LIVE: लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचे सीएम योगी, छठ पूजा में हुए शामिल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान स्थित गोमती घाट पर छठ पूजा अनुष्ठान में शामिल हुए। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी उनके साथ थे।

16:11 (IST) 27 Oct 2025
Election Commission press conference LIVE: SIR को लेकर जल्दबाजी न दिखाए चुनाव आयोग- उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बिहार में एसआईआर को लेकर कुछ शिकायतें हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एसआईआर कराने वालों को इससे कोई फायदा होगा या नहीं. पहले बिहार चुनाव पूरे हो जाने दीजिए. उसके बाद ही हम आकलन कर पाएंगे कि एसआईआर वाकई फायदेमंद रहा है या नहीं. उसके बाद ही हम इसे देश के बाकी हिस्सों में लागू करने पर विचार कर सकते हैं. बिहार के नतीजे अभी घोषित नहीं हुए हैं, इसलिए चुनाव आयोग को इसमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से यह लग सकता है कि चुनाव आयोग अपनी स्वतंत्रता का त्याग कर रहा है और किसी राजनीतिक दल के दबाव में काम कर रहा है.

15:59 (IST) 27 Oct 2025
Election Commission press conference LIVE: शाम 4:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाला है चुनाव आयोग

First published on: Oct 27, 2025 03:57 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.