---विज्ञापन---

अरविंद केजरीवाल, महुआ मोइत्रा को आज करना होगा जांच का सामना: भाजपा सांसद बोले- दोनों 2 नंबरी

ED Arvind Kejriwal liquor policy case Mahua Moitra cash for question allegation: निशिकांत दुबे ने अरविंद केजरीवाल और महुआ मोइत्रा दोनों को भ्रष्ट बताते हुए ट्वीट किया, 'दोनों 2 नंबरदार 2 नवंबर को पेश होंगे।

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 2, 2023 06:20
Share :
ED Arvind Kejriwal liquor policy case Mahua Moitra cash for question allegation

ED Arvind Kejriwal liquor policy case Mahua Moitra cash for question allegation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तृणमूल लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा को दो अलग-अलग मामलों में दिल्ली में पूछताछ का सामना करना पड़ेगा। शराब नीति मामले में ईडी केजरीवाल से पूछताछ करेगी, जिसके सिलसिले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, आप सांसद संजय सिंह जेल में हैं। वहीं, महुआ मोइत्रा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए ‘सवालों के बदले पैसे’ आरोपों पर अपना बयान देने के लिए लोक साहा आचार समिति के सामने पेश होंगी। निशिकांत दुबे ने अरविंद केजरीवाल और महुआ मोइत्रा दोनों को भ्रष्ट बताते हुए ट्वीट किया, ‘दोनों 2 नंबरदार 2 नवंबर को पेश होंगे।’

अरविंद केजरीवाल और दिल्ली शराब नीति मामला

अप्रैल में शराब नीति मामले में सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ की थी। इस बार ईडी ने शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम को पूछताछ के लिए बुलाया है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि 338 करोड़ रुपये के ट्रांसफर के संबंध में एक पहलू अस्थायी रूप से स्थापित है।

---विज्ञापन---

आम आदमी पार्टी ने जताई गिरफ्तारी की आशंका

आम आदमी पार्टी ने कहा कि विपक्षी नेताओं को चुप कराने की भाजपा की लंबी योजना के तहत पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल के बाद, हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी, पिनाराई विजयन, एमके स्टालिन और फिर महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं की बारी होगी।

AAP के सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर केजरीवाल को वास्तव में गिरफ्तार किया जाता है, तो ये तय है कि भाजपा चाहती है कि हर कोई जेल में हो। वे (भाजपा) चाहते हैं कि मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त तीर्थयात्रा, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएं लेकिन अरविंद केजरीवाल ऐसा नहीं होने देंगे।

संसद में महुआ मोइत्रा ‘कैश फॉर क्वेश्चन’ मामला

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में शिकायत की। शिकायत के मुताबिक, महुआ मोइत्रा ने उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी से कैश और महंगे गिफ्ट लिए और उन्हें अपने संसद लॉगिन तक दे दी। लॉगिन की मदद से उद्योगपति जय अनंत देहाद्राई ने गौतम अडानी के खिलाफ सवाल पोस्ट किए। दोनों शिकायतकर्ता (निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई ) पहले ही लोकसभा आचार समिति के समक्ष अपने बयान दर्ज करा चुके हैं।

महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया कि 2019 में जब वह सांसद बनीं तो उन्होंने दर्शन हीरानंदानी के साथ अपना संसद लॉगिन शेयर किया था ताकि उनके कार्यालय कर्मचारी उन प्रश्नों को टाइप करने में उनकी मदद कर सकें, जिन्हें उन्होंने मंजूरी दी थी। महुआ मोइत्रा ने ‘नकद’ के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि प्रत्येक सांसद की टीम में कम से कम 10 लोगों के पास लॉगिन तक पहुंच होती है। उन्होंने कहा कि उसे दर्शन से कुछ उपहार मिले, जिनमें स्कार्फ, लिपस्टिक, मेकअप का सामान आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि दर्शन के साथ उनकी दोस्ती काफी लंबी है।

उधर, दर्शन हीरानंदानी ने निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई की ओर से लगाए गए आरोप को स्वीकार कर लिया और संसद में सवालों के बदले महुआ मोइत्रा को रिश्वत देने की बात स्वीकार की। महुआ मोइत्रा ने दर्शन से जिरह करने की मांग की है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Nov 02, 2023 06:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें