---विज्ञापन---

फेमस फूड व्लॉगर की हुई मौत, घर में मिले मृत, पुलिस कर रही मामले की जांच

Eat Kochi Eat member Rahul N Kutty found dead: केरल के फेमस फूड व्लॉगर राहुल एन कुट्टी की मौत हो गई। उनकी मृत्यु की खबर ईट कोच्चि ईट' (Eat Kochi Eat) इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 4, 2023 15:02
Share :
फेमस फूड व्लॉगर की हुई मौत, घर में मिले मृत, पुलिस कर रही मामले की जांच

Eat Kochi Eat member Rahul N Kutty found dead: केरल के लोकप्रिय फूड व्लॉगर राहुल एन कुट्टी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को वह अपने घर में मृत पाए गए। उनकी मौत की खबर Eat Kochi Eat के इंस्टाग्राम पोस्ट से दी गई है। पोस्ट में कहा गया कि आप सभी के साथ यह साझा करते हुए दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय राहुल एन कुट्टी का निधन हो गया है।

33 साल के फूड व्लॉगर राहुल एन कुट्टी की मौत कैसे हुई अभी इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। सभी इस खबर को सुनकर हैरान की हैं कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई है। इस मामले में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि राहुल एन कुट्टी सोशल मीडिया पर ‘ईट कोच्चि ईट’ (Eat Kochi Eat) के लिए अपने वीडियो के लिए जाने जाते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के बर्थडे बैश में DJ बने Ranveer Singh, दीपिका के लिए कह दी दिल की बात

 

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Eat Kochi Eat (@eatkochieat)

ईट कोच्चि ईट के इंस्टाग्राम हैंडल से दी गई जानकारी

‘ईट कोच्चि ईट के आधिकारिक इंस्टाग्राम से पोस्ट किया गया कि आप सभी के साथ यह साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय राहुल एन कुट्टी का निधन हो गया है। आप सभी से गुजारिश है कि उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें और कामना करें कि हम सभी को और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले। कुट्टी के परिवार में उनकी पत्नी और उनका दो साल का बेटा है।

Food vlogger Rahul N Kutty found dead in Kochi, food vlogger, found dead, rahul n kutty, eat kochi eat, kerala latest news

बता दें कि राहुल क्यूलिनरी कल्चर के भी सदस्य थे, यह एक पहल है जो फूड प्रेमियों को एक साथ लाती है। वहीं, राहुल एन कुट्टी ‘ईट कोच्चि ईट’ के सदस्य होने के अलावा नियमित रूप से अपने पर्सनल सोशल मीडिया हैंडल पर भी फूड और ट्रैवल रील्स शेयर करते थे। ‘ईट कोच्चि ईट’ ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी लोकप्रियता हासिल की है। इसके अलावा 2021 में इसे फेसबुक ने अपने ‘कम्युनिटी एक्सेलेरेटर प्रोग्राम’ के लिए चुना था।

ये भी पढ़ें: वो 9 जहरीले सांप, कितने खतरनाक, जो Elvish Yadav की पार्टी में मिले, एक तो 2 मुंह वाला

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 04, 2023 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें