Eat Kochi Eat member Rahul N Kutty found dead: केरल के लोकप्रिय फूड व्लॉगर राहुल एन कुट्टी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को वह अपने घर में मृत पाए गए। उनकी मौत की खबर Eat Kochi Eat के इंस्टाग्राम पोस्ट से दी गई है। पोस्ट में कहा गया कि आप सभी के साथ यह साझा करते हुए दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय राहुल एन कुट्टी का निधन हो गया है।
33 साल के फूड व्लॉगर राहुल एन कुट्टी की मौत कैसे हुई अभी इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। सभी इस खबर को सुनकर हैरान की हैं कि आखिर उनकी मौत कैसे हुई है। इस मामले में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि राहुल एन कुट्टी सोशल मीडिया पर ‘ईट कोच्चि ईट’ (Eat Kochi Eat) के लिए अपने वीडियो के लिए जाने जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के बर्थडे बैश में DJ बने Ranveer Singh, दीपिका के लिए कह दी दिल की बात
View this post on Instagram
ईट कोच्चि ईट के इंस्टाग्राम हैंडल से दी गई जानकारी
‘ईट कोच्चि ईट के आधिकारिक इंस्टाग्राम से पोस्ट किया गया कि आप सभी के साथ यह साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे प्रिय राहुल एन कुट्टी का निधन हो गया है। आप सभी से गुजारिश है कि उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें और कामना करें कि हम सभी को और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति मिले। कुट्टी के परिवार में उनकी पत्नी और उनका दो साल का बेटा है।
बता दें कि राहुल क्यूलिनरी कल्चर के भी सदस्य थे, यह एक पहल है जो फूड प्रेमियों को एक साथ लाती है। वहीं, राहुल एन कुट्टी ‘ईट कोच्चि ईट’ के सदस्य होने के अलावा नियमित रूप से अपने पर्सनल सोशल मीडिया हैंडल पर भी फूड और ट्रैवल रील्स शेयर करते थे। ‘ईट कोच्चि ईट’ ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी लोकप्रियता हासिल की है। इसके अलावा 2021 में इसे फेसबुक ने अपने ‘कम्युनिटी एक्सेलेरेटर प्रोग्राम’ के लिए चुना था।
ये भी पढ़ें: वो 9 जहरीले सांप, कितने खतरनाक, जो Elvish Yadav की पार्टी में मिले, एक तो 2 मुंह वाला