EaseMyTrip: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के समझौते पर EaseMyTrip ने अपना बयान जारी किया है। इसमें कंपनी ने पाकिस्तान को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है। बयान में कहा गया कि ‘2 साल पहले WCL से 5 साल का स्पोंसरशिप समझौता किया था, लेकिन इसके बाद भी हमारा रुख एकदम साफ रहा है।’ आगे कहा गया कि ‘हम ऐसे किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे जो पाकिस्तान से जुड़ा होगा।’ हालांकि, अब WCL भी भारत पाकिस्तान का मैच कैंसिल करने का ऐलान कर चुका है।
चलो कप घर लाते हैं- EaseMyTrip
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को लेकर EaseMyTrip ने एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि ‘भले ही WCL के साथ हमारा समझौता हो, लेकिन हम अपनी टीम के साथ मजबूती से खड़े हैं। पाकिस्तान से जिसमें होगा हम ऐसे किसी मैच का हिस्सा नहीं होंगे।’ आगे कहा गया कि ‘हम पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच का प्रचार या सहयोग नहीं करते हैं।’ कंपनी का कहना है कि इस बात को पहले ही WCL को बता दिया गया था। लास्ट में EaseMyTrip ने लिखा ‘हमेशा भारत सबसे पहले रहेगा, चलो कप घर लाते हैं।’
ये भी पढ़ें: ICC ने इस टीम पर नहीं लिया बड़ा एक्शन, सस्पेंड करने के पहले 3 महीने का दिया 3 समय
EaseMyTrip releases an official statement- “Despite entering into a 5-year sponsorship agreement with the World Championship of Legends (WCL) two years ago, our stance has always been clear—EaseMyTrip will not be associated with or participate in any WCL match involving Pakistan.… pic.twitter.com/bRpCkpPPHP
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 19, 2025
पहले ही कैंसिल हो चुका है मैच
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेला जाने वाला भारत और पाकिस्तान का मैच कैंसिल कर दिया गया है। इस मैच को कैंसिल करने के पीछे कुछ खिलाड़ियों का मैच न खेलने का फैसला बताया जा रहा है। यह मैच एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाना तय था।
The event organisers of WCL have confirmed that tomorrow’s match between India and Pakistan (Sunday 20th July at 16.30) has been cancelled. Please do not attend as the stadium will be closed.
All ticket holders will receive a full refund, please see below for further details. pic.twitter.com/q5A0DOg356
— Edgbaston Stadium (@Edgbaston) July 19, 2025
बता दें कि WCL द्वारा आयोजित यह मैच रविवार 20 जुलाई, शाम 4:30 बजे होना था। इसको लेकर अपडेट सामने आया कि आयोजकों ने ये मैच कैंसिल कर दिया है। साथ ही जिन लोगों ने मैच के लिए टिकट खरीदे थे उनसे कहा गया कि आपको आपके टिकट का पैसा वापस कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: एशिया कप पर बड़ा अपडेट, BCCI इस वजह से करेगी टूर्नामेंट का बहिष्कार! 3 देशों का मिला साथ