महादेव बेटिंग ऐप से लिंक के आरोपों और ईडी की रेड पर ट्रैवल प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप का स्पष्टीकरण सामने आया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि महादेव बेटिंग ऐप से कोई संबंध नहीं है। कंपनी से ऐप से किसी भी तरह का संबंध होने से साफ इनकार कर दिया है।
बता दें ईजमाईट्रिप ने महादेव बेटिंग ऐप केस की जांच करते हुए ED की कंपनी के ऑफिसों और ठिकानों पर रेड पर एक बयान जारी किया है। बयान में कंपनी की ओर से दोटूक शब्दों में ऐप से लिंक के आरोपों से इनकार किया गया है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें:मां-बाप की मर्जी के खिलाफ शादी करने वालों के लिए HC का बड़ा फैसला, नहीं मिलेगी सुरक्षा
ईडी ने मारी थी 50 से ज्यादा ठिकानों पर रेड
बता दें कि ईडी ने महादेव बेटिंग ऐप केस की जांच करते हुए लोगों और कॉरपोरेट कंपनियों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईजमाईट्रिप के गुरुग्राम ऑफिस में भी रेड पड़ी थी। हालांकि इस रेड में ईडी टीम को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन ऑफिस का पूरा रिकॉर्ड खंगाला गया।
रेड के बाद ईजमाईट्रिप का स्पष्टीकरण आया कि महादेव बेटिंग ऐप से कंपनी का कोई संबंध नहीं है। किसी अन्य प्रकार के सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं है। कंपनी ने ईडी अधिकारियों को पूरा सहयोग दिया। आगे भी जांच में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मामले की जांच कर रहे सूत्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बुधवार को छापेमारी के दौरान ईजमाईट्रिप के दफ्तर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें:तहव्वुर राणा के मुंबई आतंकी हमले पर 5 बड़े खुलासे, जानें NIA को 2 दिन की पूछताछ में क्या-क्या बताया?
छत्तीसगढ़ पुलिस की FIR के आधार पर जांच
बता दें कि साल 2008 में 3 भाइयों निशांत, रिकांत और प्रशांत पिट्टी द्वारा बनाई गई ट्रैवल कंपनी ईजमाईट्रिप भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म कंपनी है, लेकिन कंपनी पर महादेव बेटिंग ऐप से लिंक के आरोप लगे हैं।
एजेंसी के अनुसार, महादेव बेटिंग ऐप एक अम्ब्रेला सिंडिकेट है, जो अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को नए यूजर्स नॉमिनेट करने, यूजर आईडी बनाने और बेनामी बैंक खातों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है।
ईडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के आधार पर जांच शुरू की। ईडी की जांच से पता चला कि महादेव ऐप का संचालन दुबई से किया जा रहा है।