---विज्ञापन---

Kargil Mysterious Blast: कारगिल में कबाड़ी की दुकान में बड़ा धमाका, तीन की मौत, 8 घायल

Drass Kargil Mysterious Blast (आसिफ सुहाफ): लद्दाख में कारगिल से बड़ी खबर है। यहां द्रास के कबाड़ी नाले इलाके में शुक्रवार की शाम धमाका हुआ। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को द्रास के उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां एक और […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 18, 2023 22:14
Share :
Drass Kargil Mysterious Blast, Jammu Kashmir, laddhakh
Drass Kargil Mysterious Blast (प्रतीकात्मक इमेज)

Drass Kargil Mysterious Blast (आसिफ सुहाफ): लद्दाख में कारगिल से बड़ी खबर है। यहां द्रास के कबाड़ी नाले इलाके में शुक्रवार की शाम धमाका हुआ। जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को द्रास के उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां एक और शख्स ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतकों की संख्या तीन हो गई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। पड़ताल की जा रही है। हालांकि अभी तक विस्फोट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

---विज्ञापन---

जिला आयुक्त ने अस्पताल का किया दौरा

कारगिल के जिला आयुक्त श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने द्रास उप जिला अस्पताल का दौरा किया है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को विस्फोट में हताहत हुए 8 लोगों की सहायता करने का निर्देश दिया है। सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। विस्तृत जांच चल रही है।

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए तीन लोगों में एक जम्मू का और दो द्रास क्षेत्र के रहने वाले थे। जबकि अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।

धमाके के बाद लोगों में गुस्सा

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। द्रास के रहने वाले एक शख्स ने कहा कि जिस जगह धमाका हुआ है, वह कबाड़ी दुकान मार्केट के पास है। इसे दूर रखा जाए। कबाड़ जमा करने वाले लोग आर्मी के बीच जाते हैं, पता नहीं क्या-क्या लेकर आते हैं। हमने पहले भी कहा था कि कबाड़ की दुकानों को शहर से दूर रखा जाए। यह दुकान बाजार के बीच में है। यहां सर्जरी के लिए डॉक्टर नहीं है। कम से कम जख्मी को इलाज मिल सके। लेकिन ये सुविधा नहीं है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश रच रहा पाकिस्तान, लश्कर के 8 मददगारों ने किया खुलासा

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Aug 18, 2023 09:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें