---विज्ञापन---

देश

29 जुलाई से संसद में शुरू होगी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, 16 घंटे तक चलेगी बहस

संसद के मानसून सत्र में 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की विशेष चर्चा की संभावना है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और जवाब की मांग कर रहा है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने चर्चा के लिए समय निर्धारित कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 23, 2025 23:31
Operation Sindoor
29 जुलाई से संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी (फोटो सोर्स- ANI)

Operation Sindoor Parliament Discussion: संसद का मानसून सत्र चल रहा है। सत्र शुरू होने के पहले से ही विपक्ष की मांग है कि सरकार इस मामले को चर्चा कराए। खुद प्रधानमंत्री की मौजूदगी में चर्चा हो और पीएम मोदी खुद ही जवाब दें। मिली जानकारी के मुताबिक, 29 जुलाई को संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने की संभावना है। सरकार ने दोनों सदनों में विशेष चर्चा के लिए 16 घंटे का समय आवंटित किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बोल सकते हैं। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक बुधवार को हुई। इस बैठक में 29 जुलाई को उच्च सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने का फैसला लिया गया और इसके लिए 16 घंटे का वक्त दिया गया है।

---विज्ञापन---

चर्चा के दौरान पीएम मोदी की मौजूदगी पर जोर

विपक्ष की मांग है कि जब ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो तो प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहें। इस मुद्दे पर वे सदन और राष्ट्र को संबोधित करें। गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष हुआ था। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रुकवाया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस मामले को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर हैं।


कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम के दावों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविकता से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता, पूरी दुनिया जानती है कि ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : ‘ट्रंप ने सीजफायर करवाया, देशभक्त कहने वाले भाग गए…’ राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला

राहुल गांधी मने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कैसे बयान दे सकते हैं? क्या बोलेंगे पीएम कि ट्रंप ने घोषणा की है? वह यह नहीं कह सकते, लेकिन यही सच है। पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने संघर्ष विराम की घोषणा की है। हम सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकते।

First published on: Jul 23, 2025 03:16 PM