Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से 12 अक्टूबर तक उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम और पूर्वी इलाकों में भी बारिश होगी। राजधानी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यहां बादल छाए रहेंगे। वहीं, विभाग ने 11 अक्टूबर तक तमिलनाडु में बिजली के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई है। 10 अक्टूबर को दक्षिण कर्नाटक और 12 अक्टूबर को केरल में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्य और पश्चिम भारत में अगले चार दिन मौसम साफ रहेगा।
Current district & station Nowcast warnings at 1430 IST Date, 9th October. For details kindly visit: https://t.co/AM2L3hjkRWhttps://t.co/uP8lcY7kk6
---विज्ञापन---If you observe any weather, kindly report it at: https://t.co/5Mp3RJYA2y@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/RcgGl9Lr7a
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 9, 2023
---विज्ञापन---
12 अक्टूबर के बाद दो दिन तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, पूर्वोत्तर भारत और द्वीपों के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान पूर्वी भारत के इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना आईएमडी की ओर से जताई गई है। बाकी हिस्सों में मौसम अपरिवर्तनशील रहेगा। वहीं, वीरवार तक कई इलाकों में आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिन में दक्षिण पश्चिम मानसून की पूरी तरह वापसी हो जाएगी।
कई राज्यों से मानसून की विदाई तय
अभी जिन राज्यों में मानसून की वापसी को लेकर परिस्थितियां बन रही हैं, उनमें पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश के हिस्से शामिल हैं। गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना से मानसून लगातार वापस जा रहा है। महाराष्ट्र और मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों से भी दक्षिण पश्चिमी मानसून की विदाई तय है। पूर्वोत्तर भारत और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें-‘गाजा पर इजरायल की पूर्ण घेराबंदी से व्यथित’, UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का बड़ा बयान
कुछ ऐसी ही संभावना विभाग की ओर से केरल के कुछ हिस्सों, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को लेकर जताई गई है। मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर के अलावा गिलगिट बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में भी बारिश ने इन्कार नहीं किया जा सकता। आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप के हिस्सों में एक या दो बार बारिश हो सकती है। बाकी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।