Today Weather Forecast: दिल्ली-NCR में उमस से लोग परेशान हैं। तेज बारिश का इंतजार बढ़ता जा रहा है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक राजधानी में अगले कुछ दिन हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि 21 जुलाई के बाद दिल्ली में तेज बारिश होगी और लोगों को उमस से राहत मिल सकती है। उधर उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते आई बाढ़ में 17 जिलों के 1500 गांव प्रभावित हैं। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के शहरी इलाके भी प्रभावित हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति की समीक्षा की है और अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर पीड़ितों को मदद करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि जुलाई और अगस्त में दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश होती है। जुलाई में दिल्ली में सामान्य तौर पर 209.7 मिमी बारिश होती है, जबकि अगस्त महीने में यह 233.1 मिमी होता है। जुलाई के पहले दो हफ्तों में सामान्य बारिश का 50 प्रतिशत भी दर्ज नहीं किया गया है। राजधानी में अगले कुछ दिन हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन सप्ताह के अंत में इसके जोर पकड़ने की संभावना है।
Delhi has been having fleeting and sporadic #monsoon showers, #Rains are likely to remain light for the next few days and pick up by 21-22 July 2024. #Skymet #Weather #WeatherUpdates #DelhiRains #RainAlert #WeatherForecast #MonsoonUpdates #DelhiWeatherNewshttps://t.co/e0pwMRNKhv
— Skymet (@SkymetWeather) July 16, 2024
---विज्ञापन---
दूसरी ओर मुंबई में जुलाई महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। जुलाई के आखिरी दो हफ्ते में भी मुंबई में भारी बारिश हो सकती है। स्काईमेट का अनुमान है कि जुलाई महीने में मुंबंई में ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है।
भारतीय मौसम विभाग ने 17 जुलाई को देश के 9 राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और उत्तराखंड प्रमुख हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार में अगले दिन मौसम सूखा रह सकता है। लिहाजा राज्य के तापमान में इजाफा देखने को मिल सकता है। इन राज्यों के अलावा तेलंगाना, आंध्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश का अनुमान है।
During the next 24 hours, Moderate to heavy #Rain with a few very heavy spells is possible over #Goa , south #Gujarat , and coastal #Karnataka. #Skymet #RainAlert #Weather #WeatherForecast #Monsoon2024 #GujaratRains #Gujaratweathernews https://t.co/f7TLARRxBO
— Skymet (@SkymetWeather) July 16, 2024
मेटरोलॉजी और क्लाइमेट चेंज के वाइस प्रेसिडेंट महेश पालावत के मुताबिक आने वाले दिनों में देश भर में अच्छी बारिश होगी। जुलाई के महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की जा सकती है। अगले दो हफ्ते में देश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ सकता है।