TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

नौंवी के बच्चे सीख रहे कैसे करें डेटिंग? रिलेशनशिप के सीक्रेट, वायरल पोस्ट की जानें सच्चाई

Dating Relationship Chapter In Class 9 Book: नौवीं क्लास के बच्चों को डेटिंग और रिलेशनशिप के बारे में पढ़ाया जा रहा है। इसका खुलासा 'एक्स' पर वायरल हुए एक पोस्ट से हुई। यूजर्स ने इस पोस्ट पर मजेदार रिप्लाई दिए हैं।

सीबीेएसई के नौवीं क्लास के बच्चे पढ़ रहे डेटिंग और रिलेशनशिप का चैप्टर
Dating And Relationships Chapter In CBSE Class 9 Book: सोशल मीडिया 'एक्स' पर इन दिनों क्लास 9 के एक चैप्टर की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें स्टूडेंट्स को डेटिंग और रिलेशनशिप से जुड़ी चीजों को बताया गया है। इस चैप्टर में क्रश, कैटफिशिंग और साइबरबुलिंग जैसे शब्दों का भी जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि यह चैप्टर सीबीएसई बोर्ड की वैल्यू एजुकेशन सब्जेक्ट की किताब में है। 8 लाख से अधिक लोगों ने देखा पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इस पोस्ट को खुशी नाम की एक यूजर ने 30 जनवरी को रात सात बजकर 52 मिनट पर शेयर की। इस पोस्ट को अब तक 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। पोस्ट को अब तक 7608 बार लाइक और 719 बार रिपोस्ट किया जा चुका है। पोस्ट पर यूजर्स का रिएक्शन पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। टिंडर इंडिया ने लिखा कि अगला चैप्टर होगा- ब्रेकअप से कैसे निपटें। विवेक नाम के यूजर ने कहा- अद्भुत। यह कौन सा बोर्ड है? CBSE, ICSE या राज्य बोर्ड। महेश पाटिल ने कहा कि अगला चैप्टर ब्रेकअप और पैचअप के समझने पर होना चाहिए। 'काश हमारे टाइम में ऐसे चैप्टर होते' एक यूजर ने कहा कि यह किताब मुझे मुझे भेज दीजिए। मैं इसे पूरा पढ़ लूंगा। दूसरे यूजर ने कहा कि काश! यह मुझे भी पढ़ाया गया होता। तीसरे यूजर ने कहा कि अगर हमारे जमाने में यह सब पढ़ाया गया होता तो अब तक 15-16 गर्लफ्रेंड तो बन ही जाती। एक अन्य यूजर ने कहा- काश हमारे टाइम में ऐसे चैप्टर होते तो आज सैल्यूट कर रहे होते। यह भी पढ़ें:  Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की हर साड़ी के रंग में छिपा राज! जानें 2019 से 2024 तक का संदेश बजट के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, मिडिल क्लास का हो गया Moye moye साउथ के इस सुपरस्टार अभिनेता को क्यों कहते हैं God Of Meme? X पर क्यों हो रहे ट्रेंड?


Topics:

---विज्ञापन---