Team India Fan Committed Suicide in West Bangal: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में टीम इंडिया की हार से एक क्रिकेट फैन को ऐसा सदमा लगा कि उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बांकुरा का रहने वाला 23 साल का राहुल लोहार टीम इंडिया का जबरा फैन है। वह रविवार को टीम इंडिया की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वसत था, लेकिन इंडिया के हारने से वह काफी दुखी हुआ। वह डिप्रेशन में चला गया और रात को अपने घर में ही फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। देररात को भाई उसके कमरे में गया तो वह फंदे पर झूलता मिला।
Cricket Fan Suicide: World Cup
A youth of Bengal committed suicide not being able to accept India’s defeat.#INDvsAUS #ICCCricketWorldCup #RohitSharma pic.twitter.com/exdalaNGZC— DADA (@KarmakarDada) November 20, 2023
---विज्ञापन---
सिनेमा हाल के सामने देख रहा था फाइनल मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल एक साड़ी की दुकान पर काम करता था। रविवार को वह दुकान पर नहीं गया। उसने दोस्तों के साथ बेलियाटोर में सिनेमा हाल के सामने प्रोजेक्टर पर मैच देखा। मैच खत्म होने के बाद वह निराश होकर घर लौटा। उसने डिनर भी नहीं किया था। रात में करीब 11 बजे राहुल का छोटा भाई घर लौटा। वह राहुल से मिलने के लिए उसके कमरे में गया, लेकिन कमरे में अंदर जाते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि राहुल फांसी के फंदे पर लटक रहा था। उसने परिजनों को बुलाया और राहुल को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत लेकर दर्ज किया केस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले की जानकारी बेलियाटोर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बांकुरा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस इस एंगल से केस की जांच कर रही है कि क्या वाकई राहुल ने टीम इंडिया के हारने से दुखी होकर फंदा लगाया या फिर कोई और कारण है? बता दें कि रविवार को अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया 6 विकेट से हार गई थी।