Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज राहत की खबर है। देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। लंबे असरे बाद देश में आज कोरोना के 10 हजार से कम नए केस सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 9,531 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 36 लोगों की मौत हुई। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 11,539 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 43 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 2008 की कमी दर्ज की गई है।
India reports 9,531 new COVID19 cases today, the active caseload currently stands at 97,648 pic.twitter.com/IBpgk0G71I
— ANI (@ANI) August 22, 2022
---विज्ञापन---
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 9,531 नए केस सामने आए हैं जबकि 36 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 11,762 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 97 हजार 648 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 2231 की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 39 हजार 429 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 37 लाख 23 हजार 944 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 368 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 210 करोड़ 02 लाख, 40 हजार 361 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 35 लाख 33 हजार 466 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।