Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत की खबर है। देश में कोरोना संकट काफी कम हो गए हैं। हालांकि पिछले तीन दिनों से कोरोना के ग्राफ में थोड़ी तेजी देखी जा रही है। देश में आज भी कोरोना के 600 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जबकि 7 लोगों की जानें गई है।
अभी पढ़ें – Winter Health Care: बहती नाक को तुरंत रोक देगा ये गर्मागर्म सूप, इस विधि से बनाकर पीएं
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 656 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 7 लोगों की जानें गई है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना संक्रमण के 635 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 2 लोगों की मौतें हुई थी। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 21 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 656 नए केस सामने आए हैं जबकि 7 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 797 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 हजार 34 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 141 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 67 हजार 967 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 41 लाख 30 हजार 398 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 553 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)
अभी कुल एक्टिव केस- 7 हजार 34
अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 67 हजार 967
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 44 लाख 30 हजार 398
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 553
अभी पढ़ें – Healthy Drink: चेहरे की रंगत को सुधार देता है 1 गिलास टमाटर का जूस, इस विधि से बनाकर पीएं
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.79 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.02 प्रतिशत शामिल है। जबकि सक्रिय मामलों की दर 0.2 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें