Corona Update: वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर आज एकबार फिर भारत के लिए चिंता की खबर है। देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में तेजी दर्ज की गई है। आज एकबार फिर देश में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। देश में पिछले कई हफ्तों से कोरोना के नए मामले 15,000 से 20,000 के बीच स्थिर बने हुए हैं।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 16,299 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 53 लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 16,047 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 54 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 252 की बढ़त दर्ज की गई है।
#COVID19 | India reports 16,299 fresh cases and 19,431 recoveries in the last 24 hours.
Active cases 1,25,076
Daily positivity rate 4.58% pic.twitter.com/6HFuOe4KSW---विज्ञापन---— ANI (@ANI) August 11, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 16,229 नए केस सामने आए हैं जबकि 53 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 19,431 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 25 हजार 76 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3185 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,42,06,996 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4,35,55,041 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5,26,879 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 4.58 फीसदी हो गई है।
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,07,29,46,593 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 25,75,389 डोज लगाई गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अभी तक 87,92,33,251 कोरोना सैंपल के टेस्ट हो चुके हैं।